13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CMR Bihar News: सीएमआर चावल जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, पैक्स को मिली बड़ी राहत!

CMR Bihar News: 31 जुलाई तक थी एसएफसी गोदाम में सीएमआर का चावल जमा करने की अवधि

CMR Bihar News: 31 जुलाई 2024 तक एसएफसी गोदाम में सीएमआर का चावल जमा नहीं करने पैक्स व उससे टैग मिलरों को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर धान अधिप्राप्ति के बदले चावल(सीएमआर) जमा करने की तिथि 20 अगस्त तक के लिए विस्तारित कर दिया है. समय विस्तारित होने से न सिर्फ चावल जमा करने का पैक्सों को समय मिल गया, बल्कि कानूनी पचरे में फंसने से भी वे बच गये.

जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने बताया कि पूर्व में एसएफसी गोदाम स्थित सीएमआर संग्रहण केन्द्र में सीएमआर जमा करने की तिथि 31 जुलाई 2024 तक निर्धारित थी. परंतु निर्धारित तिथि तक पूर्ण मात्रा में चावल तैयार करने में होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए विभाग द्वारा तिथि विस्तारित करते हुए 20 अगस्त कर दिया गया. अगर 20 अगस्त 2024 तक सीएमआर जमा नहीं होता है तो संबंधित पैक्सों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि वे सीएमआर जमा नहीं कराने वाले पैक्स एवं चावल तैयार कर पैक्सों को नहीं देने वाले मिलरों की पहचान कर सूची तैयार करें और उन पर चावल जमा करने का दबाव बनाये.

CMR Bihar News: अंतिम तिथि तक 94 प्रतिशत चावल ही हो पाया था जमा

विदित हो 31 जुलाई तक मुंगेर जिले में कुल धान अधिप्राप्ति के बदले 94 प्रतिशत सीएमआर चावल ही विभिन्न पैक्सों द्वारा एसएफसी गोदाम में जमा कराया जा सका है. जिले में कुल 57 पैक्स व 3 व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति करने के लिए जिला सहकारिता विभाग ने चयन किया है. जिनके द्वारा 55072.774 मिट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी. जबकि एसएफसी गोदाम में सीएमआर जमा करने के लिए 13 मिलरों का चयन किया. मिलर चावल तैयार कर पैक्स को देगा और पैक्स उसे एसएफसी गोदाम में जमा करेंगा. शेष बचे सीएमआर जमा करने के लिए पैक्सो को एक विशेष अवसर दिया गया है. अगर 20 अगस्त तक शेष बचे सीएमआर को जमा नहीं कर पाते है तो वैसे पैक्सों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें