मुंगेर. मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच-80 पर मंगलवार को नौवागढ़ी के समीप ऑटो से एक व्यक्ति गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी पहचान सदर बाजार जमालपुर निवासी कपड़ा व्यवसायी 65 वर्षीय तरूण प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बरियारपुर की ओर से ऑटो तेज रफ्तार से मुंगेर की ओर आ रही थी. बौचाही के समीप ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लिया और उससे एक व्यक्ति गिर गया. ऑटो चालक वहां से फरार हो गया. नौवागढ़ी के एक दुकानदार विजय कुमार ने उसे पहचाना और उसे इलाज के लिए दूसरे ऑटो से सदर अस्पताल लेकर आया. सूचना मिलते ही परिजन भी कुछ देर में अस्पताल पहुंच गये. बताया जाता है कि घायल व्यपारी बरियारपुर से तगादा कर ऑटो से मुंगेर लौट रहा था.
————–अलग-अलग करेंट की घटना में दो घायल
मुंगेर. विद्युत करेंट की दो अलग अलग घटना में मंगलवार को दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर चंडी स्थान निवासी प्रमोद साह का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार घर में पंखा का तार जोड़ रहा था. इसी दौरान उसे करेंट लगा और अचेत हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दूसरी घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव की है. बिंदवारा निवासी कैलाश प्रसाद गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार मंगलवार की दोपहर शिवचर्चा के लिए घर के उपर लाउडीस्पीकर का चोंगा लगा हरा था. इसी दौरान वह हाई टेंशन तार की चपेट में आकर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है