23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री मुंगेर में मरीन ड्राइव व मदर डेयरी प्लांट का करेंगे शिलान्याश, चल रही तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार अक्तूबर को मुंगेर यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

सीएम के हाथों अधिक से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कराने में जुटा जिला प्रशासन

मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार अक्तूबर को मुंगेर यात्रा पर पहुंच रहे हैं. उनके द्वारा एक ओर जहां जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में मदर डेयरी के डेयरी प्लांट का शिलान्यास करेंगे, वहीं मुंगेर में मरीन ड्राइव व तारापुर में रिंग रोड, धर्मशाला एवं असरगंज में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. जबकि सीएम क हाथों अधिक से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कराने में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जिलाधिकारी निखिल धनराज अधिकारियों के साथ लगातार योजनाओं को लेकर चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर रहे है.

मुख्यमंत्री जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र के 14 एकड़ में 250 करोड़ की लागत से बनने वाला मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे. वहीं पांच हजार करोड़ की लागत से बनने वाले मुंगेर-सुलतानगंज मरीन ड्राइव योजना का भी अधारशिला रखेंगे. विदित हो कि मुंगेर (साफियाबाद) से सुल्तानगंज वाया बरियारपुर गंगा पथ बनाया जायेगा. जिसकी लंबाई 42 किलोमीटर है. जिसका अनुमानित लागत 5119.80 करोड़ है. मुख्यमंत्री 12 करोड़ की लागत से तारापुर में बनने वाले धर्मशाला, लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माणिकपुर में बनने वाले स्टेडियम, तारापुर में आरसीडी के तरफ से बनने वाले रिंग रोड के निर्माण कार्य का आधारशिला रखेंगे. इसके अलावे जिला मुख्यालय के कष्टहरणी गंगा घाट के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण एवं मुंगेर विश्वविद्यालय परिसर निर्माण की योजनाओं को भी उनके द्वारा शिलान्यास किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने झोंकी ताकत

मुख्यमंत्री के हाथों जिले के अधिक से अधिक घोषित योजनाओं का शिलान्यास व कई योजनाओं को उद्घाटन कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बियाड़ा की जमीन पर बनने वाले मदर डेयरी प्लांट के जमीन का निरीक्षण कर पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल जेएसए ग्राउंड में सीएम कार्यक्रम को लेकर बनने वाले मंच आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. डीएम ने असरगंज में 12 करोड़ की लागत से बनने वाले धर्मशाला, डिग्री कॉलेज का के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया. असरगंज के मकवा मौज में उद्योग क्षेत्र के लिए चयनित 500 एकड़ भूमि का भी निरीक्षण किया. डीएम ने लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माणिकपुर में बनने वाले स्टेडियम, तारापुर में आरसीडी के तरफ से बनने वाले रिंग रोड का निरीक्षण किया गया. उन्होंने तेलडीहा मंदिर के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए 15.5 एकड़ अधिग्रहित जमीन व संग्रामपुर में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में घोषित कार्य के लिए चयनित 50 एकड़ की जमीन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि आगामी चार अक्तूबर को मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा कार्यक्रम को लेकर तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में होने वाले विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्यों तथा उसके लिए अधिग्रहित भूमि का निरीक्षण किया गया है. योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel