22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में गूंजे बोलबम के जयकारे

सावन मास के तीसरी सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक शिवालयों में बोलबम के जयकारे और हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे.

मुंगेर. सावन मास के तीसरी सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक शिवालयों में बोलबम के जयकारे और हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे. प्रात: काल से ही शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही लोगों ने सोमवारी व्रत का भी अनुष्ठान किया.

तीसरी सोमवारी को सुबह से ही शहर के सभी शिवालयों और मंदिरों में शिवभक्त अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पहुंचे लगे. खास कर महिलाओं व युवतियों की भीड़ अधिक थी. शिव गुरूधाम में विशेष पूजा का आयोजन किया. यहां शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. इसके साथ ही शिवालयों और मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्त महिला व पुरूष भगवान भोलेनाथ की अराधना में लगे रहे. शहर के गोयनका शिवालय, बासुदेवपुर शिवालय, छोटी केलाबाड़ी, लालदरवाजा, बेकापुर, गोला रोड सहित चंडिका स्थान, शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर, माधोपुर आदि में शिवभक्तों की पूरे दिन भीड़ लगी रही. जहां शिव भक्तों ने अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा बेलपत्र, धतूरा, नैवेद्य आदि चढ़ाकर किया. जबकि भगवान का जलाभिषेक किया गया. इस दौरान देर शाम कई शिवालयों में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया. जिसमें महिला-पुरूष शिवभक्त पूरी तरह भगवान भोलेनाथ की भक्ति में रमे नजर आये.

शिव गुरूधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

तीसरी सोमवारी पर सदर प्रखंड के मय स्थित शिव गुरूधाम में आस्था का सैलेब उमड़ पड़ा. मंदिर में सुबह से ही शिवभक्त भोलेनाथ की पूजा के लिए पहु़ंचने लगे. इस दौरान मुंगेर के अन्य प्रखंडों सहित खगड़िया और बेगूसराय के भी कई महिला व पुरूष श्रद्धालु भी श्रद्धा में लीन नजर आये. इधर मंदिर परिसर में जहां आस्था का सैलब नजर आया. वहीं मंदिर के बाहर भी लोग पूरी तरह भक्ति में लीन दिखे.

शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव का जयघोष

जमालपुर – श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी पर जमालपुर और आसपास के शिवालयों और विभिन्न मंदिरों में हर-हर महादेव का जयघोष गूंज उठा और दिनभर पूजा-पाठ का दौर चलता रहा. सोमवारी को लेकर मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना का सिलसिला सुबह से ही आरंभ हो गया था, जो देर संध्या तक जारी रहा. भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ ही धूप अगरबत्ती की सुगंध और घंटी की आवाज के साथ बोल बम तथा हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय और शिवमय बन गया. महाकालेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः से ही श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ देखी गयी. धरहरा रोड स्थित शिव साईं धाम मंदिर में भी प्रातः से ही पूजा-अर्चना का दौर आरंभ हो गया था. बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में तीसरी सोमवारी के मौके पर मंदिर के महंत डॉ मनोहर दास के नेतृत्व में विशेष पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ. जीआरपी शिव मंदिर, पंचमुखी मंदिर रामपुर कॉलोनी, एमसीएच मोड़ स्थित शिव मंदिर, फरीदपुर फ़ाड़ी स्थित शिवालय, छोटी केशवपुर शिवालय मसोमात तालाब शिवालय और अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य की पूजा-अर्चना की. कई शिव मंदिरों को सोमवारी के मौके पर सजाया गया था. वहीं कई मंदिरों में महादेव शंकर की स्तुति को लेकर शिव गीतों का प्रसारण दिनभर चलता रहा. जबकि कई मंदिरों में शिव भक्त महिलाओं द्वारा शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें