15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी सेमेस्टर-3 परीक्षा के दूसरे दिन 5 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित

शनिवार को तीसरे दिन की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी.

मुंगेर ———————– मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 15 जनवरी से चार केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके दूसरे दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 1,355 परीक्षार्थियों में 1,350 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वही इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, भूगोल, संस्कृत, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान के सीसी-10 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 609 परीक्षार्थियों में 607 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वही दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शनशास्त्र, बांग्ला, संगीत, समाजिक शास्त्र के पेपर सीसी-10 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 746 परीक्षार्थियों में 743 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब शनिवार को तीसरे दिन की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय गणित, जंतु विज्ञान, वणस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र, वाणिज्य के पेपर सीसी-11 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान के पेपर सीसी-11 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel