19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेंगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : जिलाधिकारी

मुंगेर जिले में कुल 10 हजार जीविका दीदी को लाभान्वित किया गया है.

– जिले की 10 हजार महिलाओं को मिली राशि, अबतक जिले में 1.90 लाख महिला हो चुकी है लाभान्वित मुंगेर महिलाओं को रोजगार के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राशि हस्तांतरण के अवसर पर शुक्रवार को संग्राहालयण सभाकक्ष में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से बटन दबाकर इस राशि का हस्तांतरण किया. जिलाधिकारी निखिल धनराज के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई लगभग 200 जीविका दीदियों ने उपस्थित होकर लाइव प्रसारण देखा और सीएम के संबोधन को सुना. बताया गया कि इस योजना के तहत मुंगेर जिले में कुल 10 हजार जीविका दीदी को लाभान्वित किया गया है. सभी के खाते में 10-10 हजार रूपया हस्तांतरित किया गया. इस योजना के तहत अबतक कुल 1 लाख 90 हजार दीदी को लाभान्वित किया जा चुका है. जिलाधिकारी ने कहा कि यह धनराशि महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने और उनके छोटे-छोटे आजीविका कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दी गई है. राशि प्राप्त करने वाली दीदियां अब अपने चुने हुए आजीविका मॉडल जैसे पशुपालन, बकरी पालन, सिलाई-कढ़ाई, छोटी दुकान, खाद्य प्रसंस्करण या अन्य स्वरोजगार गतिविधियों को और भी मजबूत कर सकेंगी. उन्होंने इस कार्यक्रम का सभी प्रखंडों में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना से जुड़ सकें. उन्होंने कहा आप सभी इसलिए धनराशि का सदुपयोग करें और छोटे मोटे रोजगार प्रारम्भ करें, ताकि इस योजना के तहत मिलने वाली दो लाख की राशि भी प्राप्त कर अपने रोजगार को और अधिक बढ़ा सकें और आर्थिक रूप से खुद को सबल कर आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में एक मजबूत और दूरदर्शी कदम साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel