18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 करोड़ की लागत से बनेगा पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल का दो मंजिला भवन

पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर का कायाकल्प होने वाला है. जल्द ही इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण अस्पताल को अपना नया दो मंजिला भवन मिल जायेगा.

32 हजार वर्ग फीट के अस्पताल में 150 बेड की रहेगी सुविधा

विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ हाईटेक होगी व्यवस्था

जमालपुर. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर का कायाकल्प होने वाला है. जल्द ही इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण अस्पताल को अपना नया दो मंजिला भवन मिल जायेगा. इतना ही नहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ यहां हाईटेक व्यवस्था भी की जा रही है. हालांकि वर्तमान में इस अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया की जा रही है. जानकार बताते हैं कि रेल इंजन कारखाना की स्थापना 1862 ईस्वी में की गयी थी. रेल कारखाना की स्थापना के समानांतर ही पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल का भी निर्माण किया गया था. जहां उस समय रेल कारखाना में काम करने वाले 22 हजार रेल कर्मियों एवं उनके हजारों परिजनों का इलाज किया जाता था. उस समय अंग्रेज डॉक्टर और नर्स हुआ करती थी, बाद में अंग्रेज डॉक्टर के बदले स्थानीय चिकित्सक और नर्स की व्यवस्था की गयी, परंतु विकास की दौड़ में यह रेलवे अस्पताल पिछड़ता चला गया. हाल यह हो गया कि यहां विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी होने से कई वार्ड को हटा दिया गया. वर्तमान में भी इस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है.

अधिकृत जानकारी में बताया गया कि पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल का कायाकल्प करने के लिए इस अस्पताल परिसर की पश्चिम उत्तर कोने पर लगभग 32 हजार वर्ग फीट में प्रस्तावित नए दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. जिस पर लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी. दो मंजिला भवन में मरीज को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी, ताकि जमालपुर रेल इंजन कारखाना में कार्यरत और ओपन लाइन के रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को बेहतर और अति आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराया जा सके.

150 बेड वाला बनेगा नये अस्पताल का वार्ड

जानकारी में बताया गया कि वर्तमान में यहां के रेल कर्मियों या उनके परिजनों को आवश्यकता पड़ने पर जमालपुर से बाहर के अस्पतालों में रेफर किया जाता है. अब यहां दो मंजिला भवन में 150 बेड के वार्ड होंगे. जहां रेल कर्मियों और उनके परिजनों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी. यह अस्पताल मॉडर्न अस्पताल के रूप में जाना जाएगा. अस्पताल भवन का ड्राइंग बनाकर तैयार है और निविदा प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां नए भवन का निर्माण कार्य आरंभ होगा. उल्लेखनीय है कि रेल नगरी जमालपुर में प्रकार के अस्पताल के निर्माण से न केवल रेल कर्मियों बल्कि सिविलियन में भी हर्ष व्याप्त है.

कहते हैं अधिकारी

पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेके प्रसाद ने बताया कि लगभग 15 करोड़ की लागत से दो मंजिला नए भवन निर्माण की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel