22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी का 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा कल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा तथा 11 बजे के बाद किसी भी सूरत में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

मुंगेर जिले के 25 केंद्रों पर कुल 9984 परीक्षार्थी देंगे बीपीएससी की परीक्षा

मुंगेर

बिहार लोक सेवा आयोग के एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शनिवार 13 सितंबर को मुंगेर जिले के 25 केंद्रों पर होगा. जिसमें कुल 9984 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा के सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर गुरूवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव सहित अन्य पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, केंद्राधीक्षक मौजुद थे.

जिलाधिकारी ने कहा कि 71वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा कुल 25 (पचीस) केन्द्रों पर 12.00 बजे मध्याहन से 02ः00 बजे अपराहन तक एकल पाली में आयोजित की जा रही है. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों से स्पष्ट कहा कि परीक्षा को सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक सहित अन्य अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान देंगे कि अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होगा तथा 11 बजे के बाद किसी भी सूरत में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रवेश के साथ ही अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. जिसमें महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों दोनों का बारिकी से फ्रिस्किंग किया जाना है. जिससे सूक्ष्म से सूक्ष्म इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस का भी पता चल सके. सर, कान और गला पर विशेष ध्यान देकर फ्रिस्किंग करने का निर्देश दिया गया. विशेषकर महिला अभ्यर्थियों जिनके बाल खुले होंगे उनका विशेष निगरानी के साथ फ्रिस्किंग करना है. इसके पश्चात परीक्षा भवन में भी अभ्यर्थियों का फ्रिस्किंग किया जाना है.

परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा व जैमर

जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के संस्थापन, जैमर अधिष्ठापन को अचूक रूप से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी केंद्र से कदाचार अथवा अन्य कोई सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित केंद्राधीक्षक पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे परीक्षा केंद्र में केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई भी अधिकारी अथवा कर्मी मोबाइल नहीं रखेंगे. केंद्राधीक्षक भी सिर्फ की-पैड वाला मोबाइल ही प्रयोग करेंगे.

यातायात व्यवस्था का माॅनिटरिंग करेंगे ट्रैफिक डीएसपी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास भीड़ अथवा यातायात की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सुबह से ही ट्रैफिक डीएसपी इसकी माॅनिटरिंग करेंगे और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखेंगे. अभ्यर्थियों के प्रवेश के पश्चात भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी अपनी ड्यूटी में रह कर लगातार गश्ती करते रहेंगे. यदि परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल पर बात करते नजर आए, तुरंत उसकी जांच करेंगे. इसके अलावे जीरो टाॅलरेंस की नीति के साथ सभी अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग का निर्देश दिया गया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel