6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अत्यंत ही संवेदनशील है बीपीएससी परीक्षा, कदाचारमुक्त संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी : डीएम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 25 केंद्रों पर होगी.

13 दिसंबर को मुंगेर जिले के 25 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की परीक्षा

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश पर रहेगी रोक

मुंगेर. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 25 केंद्रों पर होगी. जिसे कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को ब्रीफिंग की. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर समाहर्ता मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के 25 केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है. परीक्षा केंद्र के लिए बीपीएससी द्वारा केंद्र कोड भी निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा अत्यंत ही संवेदनशील है. जिसे कदाचारमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि 9.30 बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश किया जाना है. जो हर हाल में 11 बजे तक पूर्ण करना है. 11 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों से आयोग द्वारा लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों एवं जैमरों के अधिष्ठापन से संबंधित जानकारी गुरूवार संध्या तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

अभ्यर्थियों के बाल, कान व नाक की होगी विशेष जांच

उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को बिना फ्रिस्किंग के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इसके अलावे परीक्षा भवन में भी सभी अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग अनिवार्य रूप से करें. परीक्षा केंद्र पर तैनात वेंडरों को बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सभी परीक्षा भवन में दो-दो वीक्षकों की ड्यूटी रहेगी. जो लगातार निरीक्षण करेंगे. साथ ही केंद्र के बाहर के 100 मीटर के दायरे में भी गहन निरीक्षण किया जायेगा. यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसे हिरासत में लेकर पूछतार करें अथवा उसकी सूचना संबंधित दण्डाधिकारी अथवा पुलिस पदाधिकारी को दें. केंद्र पर इलेक्ट्राॅनिकट उपकरण लेकर जाने में पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा. अभ्यर्थियों के बाल, कान एवं नाक की विशेष जांच की जानी है. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को यातायात पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि परीक्षा के पहले और बाद ट्रैफिक पर विशेष ध्यान दें, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न हो. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.

परीक्षा को लेकर बनाये गये 25 केंद्र

परीक्षा केंद्र एमयूएन कोड

जिला स्कूल, मुंगेर 8012

टाउन उच्च विद्यालय 9029

माॅडल उच्च विद्यालय 1033

बैजनाथ राजकीय बालिका विद्यालय 9044

उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी 4058

बाल्मिकी राजनीति बालिका उच्च विद्यालय 6069

नंद कुमार हाई स्कूल, बासुदेवपुर 5076

उच्च विद्यालय, मकसुसपुर, 4089

एमडब्लूई हाई स्कूल, पुरबसराय 1093

सरस्वती शिशु मंदिर, सादीपुर 7198

रामसखा सत्यभामा कॉलेज, पुरबसराय 70डी6

हाई स्कूल, नौवागढी 70ई3

हाई स्कूल, सीताकुण्ड 40एफ7

डीएबी पब्लिक स्कूल, पुरबसराय 4101

सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज 5122

न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल 7135

चन्द्रशेखर सिंह बालिका स्कूल वासुदेवपुर 8149

अवधूत एकेडमी, मुंगेर 3158

डीएबी पब्लिक स्कूल, जमालपुर 4112

विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल, जमालपुर 3168

सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर जमालपुर 2172

गैवी मध्य विद्यालय, गौरीपुर जमालपुर 6184

एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय 40ए9

आरबी हाई स्कूल, जमालपुर 30बी7

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर 30सी5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel