23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को ले घर-घर जाकर फॉर्म प्राप्त कर रहे बीएलओ

जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत फाॅर्म प्राप्त करने की स्थिति की समीक्षा की गयी.

हवेली खड़गपुर. जमालपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत फाॅर्म प्राप्त करने की स्थिति की समीक्षा की गयी. जमालपुर विधानसभा के 11 पंचायतों में 9811 एवं तारापुर विधानसभा अंतर्गत शामिल पंचायतों व नगर परिषद खड़गपुर से 6632 फार्म अबतक प्राप्त किया गया.

जानकारी देते हुए बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि जमा लपुर विधानसभा अंतर्गत खड़गपुर के 11 पंचायतों में 88 हजार मतदाताओं में से 9811 एवं तारापुर विधानसभा अंतर्गत खड़गपुर प्रखंड के पंचायत सहित नगर पंचायत के कुल 76 हजार मतदाताओं में से 6632 का फाॅर्म प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत फाॅर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फाॅर्म भरकर हर हाल में जमा करना होगा. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और शुद्ध बनाना है. इस अभियान के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाताओं की जानकारी में सुधार करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म भरकर शीघ्र जमा करें.

84 हजार में से 14 हजार मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य संपन्न

बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत 11 पंचायतों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी है. इस संबंध में सीओ रवीना गुप्ता ने क्षेत्र के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड में मतदाता की कुल संख्या लगभग 84 हजार है. जिसमें 14 हजार मतदाता का पुनरीक्षण कर अपलोड कर दिया गया है. पुनरीक्षण कार्य में सभी मतदाता का सहयोग जरूरी है. बताया कि वर्ष 2003 के बाद पहली बार पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है. इसलिए नये एवं पुराने मतदाता एक दूसरे को जागरूक करें और स्वयं एवं दूसरे का भी नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel