ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा.
हवेली खड़गपुर गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर-बनौली मार्ग में शनिवार की देर रात चिमनी भट्ठा के समीप एक तेजर रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत के लक्ष्मीपुर कुशवाहा गांव निवासी महेश यादव के पुत्र बिजो यादव के रूप में हुई. वहीं चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं वहीं घटना की सूचना पर गंगटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास की. गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति थी, जिसे शांत करा दिया गया. उन्होंने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान कर गिरफ्तार की जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर उपप्रमुख गौतम यादव ने भी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया. इधर युवक को ग्रामीणों और गंगटा पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल खड़गपुर लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ मधुकर नंदी ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




