27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: मुंगेर में भीषण अगलगी के बाद विलंब से पहुंची दमकल गाड़ी पर पथराव, जख्मी चालक वाहन लेकर मौके से भागा

Bihar News: मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड के आशा टोला दुर्गा स्थान के शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में 10 घर जल गये. दो दुकान व दो गाय भी इस अग्निकांड में झुलस गयी. वहीं जब दमकल की गाड़ी मौके पर विलंब से पहुंची तो लोग उग्र होकर पथराव करने लगे.

Bihar News: मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड के आशा टोला दुर्गा स्थान के समीप शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में 10 घर जल गये. जबकि इस अग्निकांड में दो दुकान भी जल गये. घर में रखा हुआ नगद, अनाज, कपड़ा, बर्तन, आटा-चक्की, जुगाड़ गाड़ी थ्रेसर एवं साइकिल रिपेयरिंग का सारा सामान जलकर राख हो गया. जबकि दो गाय भी झुलस गयी. वहीं दमकल की गाड़ी लेकर जब अग्निशमन विभाग के कर्मी विलंब से पहुंचे तो ग्रामीणों में आक्रोश दिखा और दमकल की गाड़ी व कर्मियों पर हमला बोल दिया.

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग

बताया जाता है कि आशा टोला दुर्गा स्थान के समीप किसी घर से चूल्हे की चिंगारी निकली और एक के बाद एक घर धू-धूकर जलने लगा. आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. लोग घरों से जान बचाकर बाहर निकले. इस अग्निकांड में अरविंद मंडल के पान की दुकान में आग लगने से दुकान सहित फ्रिज में रखे हुआ सारा सामान जल गया.

दो मवेशी भी आग में झुलसे

सुधीर मंडल, बबलू मंडल का घर जहां जलकर राख हो गया वहीं धर्मवीर मंडल का घर जलने के साथ-साथ उनकी दो गाय झुलस गयी. हुकुम मंडल का घर एवं घर में रखे नगद सहित आटा चक्की, जुगाड़ गाड़ी वगैरह जलकर राख हो गया. सूचना पर बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है.

Also Read: बिहार में भीषण लू का प्रकोप अभी दो दिनों तक रहेगा जारी, 20 जून के बाद दस्तक दे सकता है मानसून
काफी लेट से पहुंची दमकल की छोटी गाड़ी पर हमला

आशा टोला गांव में लगी आग बुझाने के लिए छोटी अग्निशामक वाहन के साथ शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे. लेकिन वाहन आने में विलंब के कारण आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने टीम पर हमला कर दिया. इसमें अग्निशामक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक भी घायल हो गया.

असामाजिक तत्वों ने अग्निशमन दल पर पथराव किया

बताया जाता है कि आशा टोला गांव में लगी आग की सूचना पर नयारामनगर थाना से छोटी दमकल वाहन आग बुझाने पहुंचा. अग्निशामक वाहन विलंब से पहुंचने पर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों के झुंड में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने अग्निशमन दल पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में अग्निशामक वाहन जहां क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक मुकेश कुमार घायल हो गया.

वाहन लेकर भागा जख्मी चालक

चालक पथराव के बीच वाहन लेकर वहां से भाग कर बरियारपुर थाना पहुंचा. पत्थर लगने से चालक का सिर फट गया था और खून निकल रहा था. बरियारपुर थाना पुलिस ने उसे बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें