बरियारपुर. अंग नाट्य मंच बरियारपुर के मानसी लक्ष्मण प्रेक्षागृह गांधीपुर में 25 व अंग नाट्य यज्ञ के तहत 14 से 16 फरवरी 25 तक अंतरराष्ट्रीय बहु भाषीय लघु नाटक नुक्कड़ नाटक लोक नृत्य व रंग जुलूस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह नुक्कड़ नाटक होने के बाद रात्रि के कार्यक्रम में कई लघु नाटकों का मंचन किया गया. पहला लघु नाटक संस्कार भारती नाट्य केंद्र आगरा द्वारा विभा रानी लिखित व मनु शर्मा निर्देशित लघु नाटक आओ तनिक प्रेम करें का मंचन किया गया. जिसमें दर्शाया गया कि जीवन के जहद्दोजहज में पति अपने पत्नी व बच्चों से प्रेम करना भूल गया और शादी के 30 वर्षों के बाद एहसास होता है कि वह न एक पिता न एक पति का प्यार दे पाया. वह एकाकीपन का जीवन व्यतीत कर रहा है. जिसका एहसास होने पर वह उस भावना को बताने का प्रयास कर रहा है. जो बहुत ही करुणामय था. इसमें कलाकारों ने अपने अभिनय के द्वारा प्रस्तुति को जीवंत कर दिया. इसके अलावा भी कई लघु नाटकों का मंचन किया गया. जो दर्शकों को प्रिय लगा. लघु नाटकों के बीच कई लोक नृत्य की अन्य राज्यों से आए टीमों के द्वारा प्रस्तुत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है