मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2025-28 के तहत तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के बीसीए व बीबीए में नामांकन को लेकर गुरुवार से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर रहा है. इसमें विद्यार्थियों को आवेदन के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया जा रहा है. वहीं इसके बाद 26 अगस्त से उक्त सत्र में नामांकन को लेकर ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. सूचना के अनुसार एमयू के कॉलेजों में संचालित बीसीए एवं बीबीए पाठ्यक्रम में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 21 से 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 26 से 30 अगस्त तक ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत नामांकन आरंभ किया जायेगा. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित सभी सूचना जारी कर दी है.
बी-फॉर्मा में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल
मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2020-24 बी-फॉर्मा सेमेस्टर-2, सेमेस्टर-4, सेमेस्टर-6 तथा सेमेस्टर-8 बैकलॉग के लिए 19 अगस्त से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ की है. इसमें विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 21 अगस्त तक का समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. वहीं 22 अगस्त को 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा.
तीसरी मैरिट लिस्ट वाले 25 तक लें नामांकन
मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए तीसरी मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 1,173 विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया 18 अगस्त से आरंभ की है. इसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया गया है. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने चयनित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में नामांकन को लेकर तीनों मैरिट को मिलाकर अबतक कुल 33,501 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसमें अबतक कुल 25,198 विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. इसमें कला संकाय में 20,203, विज्ञान संकाय में 3,997 तथा वाणिज्य संकाय में 398 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

