13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा 18 चक्का वाला ट्रक, दो घंटे तक रेल परिचालन रहा बाधित

सफियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा 18 चक्का वाला ट्रक, दो घंटे तक रेल परिचालन रहा बाधित

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के जमालपुर मुंगेर रेल खंड पर मंगलवार की अहले सुबह एक ट्रक सफियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर फंस गया. जिसके कारण ट्रेन दुर्घटना की संभावना बन गई. आनन-फानन में गेटमैन द्वारा इसकी सूचना मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया. इस दौरान सुबह 4:00 बजे से लगभग 6:00 बजे तक ट्रेन परिचालन बाधित रही. बाद में हाइट गेज अथवा बैरियर कंट्रोलर को काटकर हटाया गया. जिसके बाद ट्रक रेलवे ट्रैक से बाहर निकला. जिसे रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट ने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4:00 बजे 18 चक्का ट्रक संख्या आरजे-51जीए 3169 भागलपुर की तरफ से लखीसराय की ओर जा रहा था. ट्रक ओवरलोडेड था और ट्रक पर रखी गई सामग्री काफी ऊंचाई तक थी. जिसके कारण सफियाबाद रेल क्रॉसिंग के बैरियर कंट्रोलर क्रॉस करने के क्रम में ट्रक उसमें फंस गया. ट्रक ड्राइवर और उसके खलासी द्वारा भरपूर प्रयास करने के बावजूद न तो ट्रक वापस निकल रहा था और न ही आगे बढ़ रहा था. ऐसी स्थिति देखकर गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी. हालांकि उस समय कोई यात्री ट्रेन का समय नहीं था, परंतु इस रेल खंड पर बहुतायत की संख्या में माल गाड़ी चलती है, यदि ट्रक वहीं फंसा रह जाता तो ट्रेन दुर्घटना की संभावना बन जाती. इसको देखते हुए तत्काल ट्रक को हाइट गेज अथवा बैरियर कंट्रोलर से निकलने के लिए उसे काटा गया. इसके बाद ट्रक आगे बढ़ा, परंतु तबतक रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव नयन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिनके द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया. साथ ही ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक ड्राइवर राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अंतर्गत जहाजपुर थाना क्षेत्र के लालका खेड़ा निवासी जिशु लाल भील का पुत्र राम प्रसाद भील के विरुद्ध रेलवे एक्ट के अंतर्गत सुसंगत धारा में कांड संख्या 607/25 दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel