14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ परिवहन निगम मुंगेर प्रतिष्ठान की सभी बस पड़ाव की होगी घेराबंदी, अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुंगेर प्रतिष्ठान के अधीन जिले में संचालित डीपो व बस पड़ाव की घेराबंदी करायेगी.

प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुंगेर प्रतिष्ठान के अधीन जिले में संचालित डीपो व बस पड़ाव की घेराबंदी करायेगी. जिससे एक और जहां यात्री व प्रतिष्ठान की बसें सुरक्षित रहेंगी, वहीं दूसरी ओर प्रतिष्ठान की जमीन भी अतिक्रमण मुक्त होगा. घेराबंदी को लेकर नोडल एजेंसी भवन निर्माण विभाग ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है. शीघ्र ही घेराबंदी का कार्य शुरू किया जायेगा.

मुंगेर डीपो का 98 लाख, तो स्टैंड की 32 लाख से होगी घेराबंदी

मुंगेर प्रतिष्ठान का शहर के शास्त्रीनगर में बड़े भू-भाग पर डीपो संचालित होता है. जिसकी काफी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था. हाल के दिनों में प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाकर वहां से अतिक्रमण हटाया गया. अब भी कुछ कच्चा अतिक्रमण वहां है. इस डीपो की जमीन को अतिक्रमणकारियों से बचाने के लिए इसकी घेराबंदी करने का निर्णय बीएसआरटीसी ने लिया है. 98 लाख की लागत से डीपो की जमीन का घेराबंदी किया जायेगा, जबकि शहर के एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस पड़ाव की घेराबंदी 32 लाख की लागत से करायी जायेगी. विदित हो कि इस बस पड़ाव पर रह-रह कर अतिक्रमण कर गैराज व अन्य स्तर के दुकानों का संचालन होता है. स्टैंड की घेराबंदी होने से यात्रियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न होगा, वहीं अतिक्रमण से भी इसको मुक्ति मिल जायेगी.

तारापुर व खड़गपुर स्टैंड का भी होगा घेराबंदी

तारापुर व हवेली खड़गपुर बस पड़ाव की भी घेराबंदी की जायेगी. खड़गपुर स्टैंड की घेराबंदी 21 लाख की लागत से करायी जायेगी, जबकि तारपुर स्टैंड की घेराबंदी भी 20 लाख से अधिक राशि में किया जाना है. स्टैंडों की घेराबंदी के लिए निविदा का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. माना जा रहा है कि भवन निर्माण विभाग की देखरेख में चयनित एजेंसी घेराबंदी का कार्य शीघ्र शुरू करेंगी.

वर्ल्ड बैंक फंड से होगा संग्रामपुर बस स्टैंड का जीर्णोंद्धार

जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर बस स्टैंड की भी घेराबंदी होनी है, लेकिन इसकी घेराबंदी बीएसआरटीसी के माध्यम से नहीं बल्कि वर्ल्ड बैंक फंड से किया जायेगा. बताया गया कि वर्ल्ड बैंक के माध्यम से संग्रामपुर बस स्टैंड के लिए शीघ्र ही फंड उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे घेराबंदी के साथ ही यहां यात्रियों व चालक व खलासी के लिए मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसे लेकर संग्रामपुर स्थित बस स्टैंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया. जबकि लीज खत्म होने के बाद जो स्टैंड की जमीन पर खेती-बारी कर रहे थे. उससे भी जमीन को मुक्त करा लिया गया. वर्ल्ड बैंक से फंड मिलते ही स्टैंड की घेराबंदी व जीर्णोंद्धार का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

कहते हैं प्रतिष्ठान अधीक्षक

मुंगेर प्रतिष्ठान के अधीक्षक रविराज ने बताया कि प्रथम चरण में मुंगेर प्रतिष्ठान के डीपो, एक नंबर ट्रैफिक स्थित बस पड़ाव, तारपुर व खड़गपुर बस पड़ाव की घेराबंदी की जायेगी. इसके लिए भवन निर्माण विभाग को राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है. निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. शीघ्र ही चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि संग्रामपुर बस पड़ाव की घेराबंदी व जीर्णोद्धार वर्ल्ड बैंक के माध्यम से मिलने वाली राशि से कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें