जमालपुर. जमालपुर में साल 2024 से ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इन कार्यों को पूरा होने का लक्ष्य कई बार निर्धारित किया गया है और कई बार उसमें बढ़ोतरी की गयी है. इसके बाद भी मार्च का महीना समाप्त हो जाने के बावजूद जमालपुर में इस परियोजना से जुड़े कई कार्य लंबित पड़े हैं. इसे लेकर मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद गुरुवार को जमालपुर पहुंच रहे हैं. मुख्यालय मालदा से की जानकारी के अनुसार एडीआरएम जमालपुर में चल रहे कार्यों की स्थिति का आकलन करेंगे और इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को देंगे. उल्लेखनीय है कि जमालपुर में न तो अब तक कमर्शियल बिल्डिंग का काम पूरा हो पाया है और न ही पोर्टिको के सामने फुलवारी और फाउंटेन का कार्य पूरा किया जा सका है. इतना ही नहीं स्टेशन भवन के फसाड का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है. प्लेटफार्म संख्या एक और दो तथा तीन पर लिफ्ट लगाने का कार्य भी अधर में लटका हुआ है. जबकि अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे चरण की रूपरेखा के बारे में चर्चा हो रही है. ऐसे में अबतक इस योजना के पहले चरण का कामकाज ही पूरा नहीं हो पाया है. एडीआरएम के जमालपुर आगमन से कार्यों में गति आने की संभावना बन रही है. उल्लेखनीय है कि जमालपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य में गति काफी कम होने पर तत्कालीन डीआरएम विकास चौबे ने कार्यकारी एजेंसी पर जुर्माना किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

