तारापुर/ हवेली खड़गपुर/ असरगंज.
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में राजनीतिक दलों के लगे लोक लुभावने पोस्टर को हटाये. अधिकारियों ने हिदायत दी कि जहां कहीं भी राजनीतिक दलों के पोस्टर पाये जायेंगे, वैसे राजनीतिक दल के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.तारापुर :
तारापुर में प्रशासनिक अधिकारी बैनर, पोस्टर और होर्डिंग उतारने में जुट गये. मुख्य चौराहों, शहीद स्मारक, मोहनगंज और उर्दू चौक सहित कई इलाकों में लगे राजनीतिक पोस्टर, बैनर और दीवारों पर लिखे नारे हटाये गये. मालूम हो की बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. चुनाव को देखते हुए सरकारी भवनों और संस्थानों को चुनावी प्रचार से मुक्त करने के लिए नगर पंचायतकर्मी शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर हटाने में लग गई है. मालूम हो कि बिहार में दो चरण में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा.हवेली खड़गपुर :
विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने का काम प्रारंभ हो गया. प्रखंड कार्यालय, आंबेडकर चौक, तारापुर मोड़ सहित अन्य जगहों पर बीडीओ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में बैनर पोस्टर हटाया गा. बीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों से और 72 घंटे के भीतर निजी संपत्तियों से बैनर, पोस्टर और अन्य प्रचार सामग्री हटाना होगा.असरगंज :
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. इधर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता एवं आमलोग चौक चौराहों पर अपने-अपने पसंद के उम्मीदवार व राजनीतिक दल के संबंध में चर्चा करने लगे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग एनडीए एवं महागठबंधन से पुराने चेहरे के मैदान में आने की बात कर रहे हैं. वहीं जनसुराज से घोषित उम्मीदवार पर भी नजर रखने की बात कही जा रही है. हालांकि गठबंधन एवं दल से हटकर एक निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की भी चर्चा है. इधर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जगह-जगह लगे बैनर पोस्टर को हटाने में लग गये हैं. कार्यकर्ता सरकारी कार्यालय, असरगंज बस स्टैंड से पोस्टर हटाया. जबकि सुल्तानगंज-असरगंज मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण मार्ग में चेकिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि विभिन्न मार्गों में अर्धसैनिक बल की सहायता से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

