22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने की सीख देती अभविप

असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने की सीख देती अभविप

हवेली खड़गपुर. नगर के मारवाड़ी टोला में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हवेली खड़गपुर इकाई की ओर से प्रा यशवंत राव केलकर पुरस्कार सम्मान समारोह सह छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद, विभाग छात्रा प्रमुख अपर्णा कुमारी, नगर मंत्री सौरभ झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. संचालन जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी सोनू झा ने किया. मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में गोपी किशन प्रथम, अंशिका सिंह द्वितीय एवं पीयूष ओझा तृतीय स्थान पर रहे. जिन्हें संगठन मंत्री ने नकद राशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. संगठन मंत्री ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच ही किसी भी लक्ष्य को पाने की कुंजी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में केवल नंबर लाना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना उससे भी अधिक जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को स्वाध्याय, समय प्रबंधन और सामाजिक सरोकारों से जुड़ने की सलाह दी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने कहा कि आने वाला समय भारत का है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम है. उन्होंने कहा कि छात्र हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें और असफलता से घबराएं नहीं, बल्कि उसे अनुभव मानकर आगे बढ़ें. मौके पर विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ उपमन्यु, विभाग संयोजक अजय पटेल, अंकित जयसवाल, नीतीश पासवान, अजीत कुमार सिंह, कुणाल किशोर, रौशन कुमार सिंह, शंभू केशरी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

ऑनलाइन गेमिंग

ऑनलाइन गेमिंग लॉ का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub