मुंगेर.
किला परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में आठ जनवरी से तीन दिवसीय उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जायेगा. मेले में मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों के किसान भाग लेकर अपनी उन्नत खेती और पौधों की विविधता की प्रदर्शनी लगायेंगे. जिसकी तैयारी चल रही है. प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व एक विशिष्ट किसान को पुरस्कृत किया जायेगा. बताया गया कि इस प्रदर्शनी में मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, जमुई और लखीसराय जिले के किसान भाग लेंगे. मेला में मौसमी फल-सब्जियां, फूल, बोनसाई, कैक्टस, शहद, पान, मशरूम, सजावटी पौधे, सर्कुलेट प्लांट सहित कई प्रकार के पौधों की आकर्षक प्रदर्शनी लगायी जायेगी. प्रदर्शनी में कुछ ऐसे स्टॉल भी लगाये जायेंगे, जहां विदेशी नस्ल के फलों को दर्शाया जायेगा. साथ ही कोल्ड स्टोरेज से जुड़े स्टॉल भी मेले लगाये जायेंगे. ताकि किसानों को आधुनिक तकनीक और भंडारण की जानकारी मिल सके. बताया गया कि इस प्रदर्शनी में निर्णायक की भूमिका कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तीन वैज्ञानिक निभाएंगे, जो किसानों के उत्कृष्ट प्रदर्शनों का मूल्यांकन करेंगे. उद्यान प्रदर्शनी मेला न सिर्फ किसानों को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि आम लोगों को भी आधुनिक बागवानी और खेती की नई तकनीकों से रूबरू करायेगा.रहने खाने की रहेगी व्यवस्था
जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ सुर्पणा सिन्हा ने बताया कि आठ से 10 जनवरी तक सह प्रमंडलीय उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन इंडोर स्टेडियम में होगा. इसमेंं भाग लेने के लिए आने वाले किसानों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी. किसान अपने उत्कृष्ट प्रदर्श के साथ इस मेले में आएं और अपने जिले का नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले किसानों को नगद पुरस्कार दिया जायेगा. जबकि एक किसान को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

