बरियारपुर. मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड बरियारपुर के मंत्री द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए नियम के विरुद्ध कार्य किये जाने का आरोप समिति सदस्यों ने लगाया है. इसे लेकर समिति सदस्यों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को आवेदन देकर मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है. समिति सदस्य युवराज कुमार, विश्वजीत कुमार, ललन कुमार, करण कुमार एवं महेंद्र मंडल ने बताया कि जनवरी 2026 में मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड बरियारपुर का चुनाव होना है. इसमें वर्तमान मंत्री द्वारा नियम के विरुद्ध जाकर 463 नए सदस्यों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. जिससे वह अपना जीत सुनिश्चित कर सके. नए सदस्यों का नाम जोड़ने के समय किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया गया, जबकि पूर्व में सदस्यों की संख्या 2321 है और नए सदस्य जोड़े जाने के बाद सदस्यों की कुल संख्या 2784 हो गयी है. नियमत: एक परिवार का एक ही सदस्य समिति के सदस्य बनाए जा सकते हैं, लेकिन मंत्री ने नियम को ताख पर रखकर एक ही परिवार के कई लोगों को सदस्य बना दिया है. इसकी जांच करते हुए जोड़े गए सदस्यों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाये, ताकि आगामी मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

