– वैक्टर जनित रोग विभाग द्वारा निगम प्रशासन को संबंधित क्षेत्र में फॉगिंग के लिये भेजा गया पत्रफोटो संख्या – मुंगेर ———————- बाढ़ और बारिश के बाद जिले में डेंगू के दस्तक के बीच मंगलवार को एलाइजा जांच में शहर के घोसीटोला का एक मरीज डेंगू कंफर्म पॉजिटिव पाया गया है. हलांकि मरीज के परिजन उसे सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल चले गये हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग जहां उक्त मरीज के ट्रेसिंग में लग गयी है. वहीं संबंधित मरीज के क्षेत्र में फॉगिंग कराने को लेकर वैक्टर जनित रोग विभाग द्वारा नगर निगम प्रशासन को पत्र भी भेज दिया गया है. जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ रमन कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को घोसीटोला निवासी मोहन सिंह के पुत्र मयंक कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसका सैंपल एलाइजा जांच के लिये लिया गया था. इसके अतिरिक्त 13 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुयी दो मरीज पूरबसराय निवासी शर्मिला कुमारी तथा लखीसराय जिला निवासी प्रिया कुमारी का सैंपल एलाइजा जांच के लिये लिया गया था. मंगलवार को तीनों का जांच रिर्पोट आया है. जिसमें केवल मयंक कुमार एलाइजा पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन उसे लेकर अस्पताल से चले गये हैं. जिसकी जानकारी ली जा रही है. इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र व मरीज के घर पर फॉगिंग कराने को लेकर नगर निगम को पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले साल के हॉट स्पॉट वाले क्षेत्र सहित जिन क्षेत्र में भी डेंगू के संभावित मरीज मिल रहे है. वहां लर्वा साइट का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

