9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में लगेगा 1000 करोड़ का सिंचाई प्रोजेक्ट

पीएम सिंचाई योजना से होगा काम बीज उत्पादन का हब बनेगा मुंगेर मुंगेर : कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा योगदान है, पर वर्तमान में किसानों को कृषि योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है़ सरकार द्वारा किसानों के लिए भेजी जा रही सब्सिडी का जिले में बंदरबांट हो रहा है़ […]

पीएम सिंचाई योजना से होगा काम

बीज उत्पादन का हब बनेगा मुंगेर
मुंगेर : कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिकों का बहुत बड़ा योगदान है, पर वर्तमान में किसानों को कृषि योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है़ सरकार द्वारा किसानों के लिए भेजी जा रही सब्सिडी का जिले में बंदरबांट हो रहा है़ किसानों के हकमारी को किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ उक्त बातें सांसद वीणा देवी ने शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित रबी किसान सम्मेलन सह किसान मेला को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विभिन्न उपयोगी कृषि योजनाओं के लिए सरकार लगातार राशि भेज रही है़ किंतु बैंक कर्मियों, सरकारी कर्मी तथा दलालों के मकड़जाल के कारण किसानों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है़ उन्होंने कहा कि मुंगेर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां बीज उत्पादन केंद्र की स्थापना जल्द ही की जायेगी़, ताकि किसान स्वयं से उत्पादित आत्मनिर्भर बन सके़
जिले में जल्द खुलेगा वाणिकी महाविद्यालय: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) डॉ अभय मानकार ने कहा कि मुंगेर जिले में जल्द ही वाणिकी महाविद्यालय खुलेगा. जिसका किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा़ उन्नत खेती के लिए परंपरागत खेती को छोड़ किसानों को सर्वप्रथम प्रशिक्षित होना पड़ेगा़ कृषि के क्षेत्र में बेहतर परिणाम के लिए किसानों को संगठित होकर समूह में खेती करने की जरूरत है़
सिंचाई तंत्र को किया जायेगा मजबूत: जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिले में जल्द ही लगभग 1000 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाया जायेगा़ इस योजना के आरंभ होते ही जिले में फसल सिंचाई की सारी समस्याएं ही समाप्त हो जायेगी़ जिले में बीच उत्पादन सह भंडारण का केंद्र स्थापित किये जाने की बात किसानों के लिए काफी लाभदायक है़
सांसद ने किया मेले का उद्घाटन: कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व स्थानीय सांसद वीणा देवी ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया़ मौके पर उपस्थित बेबी चंकी, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार, वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ महेश कुमार, ई अशोक कुमार, रीता लाल सहित अन्य वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल उत्पादन, प्रबंधन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें