तीन फरवरी से फरदा गांव से चंचंल हुआ था लापता
Advertisement
लापता युवक की गोली मार हत्या नदी किनारे फेंका शव
तीन फरवरी से फरदा गांव से चंचंल हुआ था लापता मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में 3 फरवरी की रात से लापता चंचल का शव सोमवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चानन नदी किनारे बरामद किया गया. वह धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा गांव का रहने वाला था. अपराधियों ने उसका फरदा […]
मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में 3 फरवरी की रात से लापता चंचल का शव सोमवार को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चानन नदी किनारे बरामद किया गया. वह धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा गांव का रहने वाला था. अपराधियों ने उसका फरदा गांव में अॉर्केस्ट्रा देखने
लापता युवक की…
के दौरान अपहरण कर लिया था और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या की सूचना पर लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी. उसके अपहरण की आशंका को लेकर सफियासराय थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी.
मृतक के भाई मंटू यादव ने बताया कि 3 फरवरी की शाम हसनगंज निवासी अमरजीत यादव चंचल को अॉर्केस्ट्रा देखने के लिए फरदा गांव ले गया था़ जहां उसे पिला-खिला कर नशे में धुत कर दिया तथा चंचल को औड़ाबगीचा निवासी सुबोध यादव, रुदल यादव, प्रिंस यादव तथा छोटू यादव के हवाले कर दिया़ मंटू ने बताया कि चारों मिल कर चंचल को एक वाहन में सवार कर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रहाटपुर ले कर चला गया़ वहां पर उन लोगों ने मिल कर धारदार हथियार तथा गोली मार कर उसकी हत्या कर दी़ अपराधियों द्वारा शव को छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को पूरी तरह बिगाड़ दिया गया़ किंतु उसके शरीर तथा पहनावे से उसकी पहचान की गयी है. उन्होंने बताया कि उसके बड़े भाई बिहारी यादव की भी अपराधियों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया था जो आज तक बरामद नहीं हो पाया. मंटू के बयान पर सुबोध यादव, रुदल यादव, प्रिंस यादव, छोटू यादव व अमरजीत यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ अरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़
चंचल का रहा है आपराधिक इतिहास
एएसपी हरि शंकर प्रसाद ने बताया कि चंचल यादव का आपराधिक इतिहास रहा है़ धरहरा, बरियारपुर, नयारामनगर, कासिम बाजार व लखीसराय थाना में हत्या व लूट जैसे आधे दर्जन मामलों में संलिप्त रहा है. वैसे पुलिस इस हत्याकांड के संदर्भ में छानबीन कर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement