मुंगेर व जमुई के अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक
Advertisement
भीमबांध विकास को लेकर मुंगेर व जमुई में बनेगा कोर ग्रुप
मुंगेर व जमुई के अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक मुंगेर : निश्चय यात्रा के दौरान गत माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भीमबांध भ्रमण के बाद इसे विकसित करने और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को निखारने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. शुक्रवार को मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त […]
मुंगेर : निश्चय यात्रा के दौरान गत माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भीमबांध भ्रमण के बाद इसे विकसित करने और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को निखारने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. शुक्रवार को मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त नवीनचंद्र झा ने मुंगेर व जमुई जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक कर भीमबांध क्षेत्र में रह रहे लोगों के विकास की रूपरेखा तय की और सभी विभागों को अपने विभागीय दायित्वों के पालन का निर्देश दिया. बैठक में मुंगेर के जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, जमुई के जिलाधिकारी कौशल किशोर, मुंगेर के एसपी आशीष भारती, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सहित दोनों जिलों के डीडीसी, एडीएम, डीइओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
प्रमंडलीय आयुक्त ने विभिन्न सरकारी विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, ऊर्जा, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, पीएचइडी द्वारा भीमबांध क्षेत्र में योजनाओं के कार्यान्वयन के संदर्भ में विभागवार समीक्षा की. साथ ही उन्होंने मुंगेर जिले में पड़ने वाले क्षेत्र में मनरेगा योजना के कार्यान्वयन के प्रति नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मुंगेर एवं जमुई के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी जनकल्याणकारी विभागों को जोड़ कर कोर ग्रुप का गठन करें और माइक्रो लेवल पर उसकी समीक्षा की जाये.
शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश : प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के भीमबांध भ्रमण के दौरान यह
भीमबांध विकास को…
पाया गया कि यहां शिक्षा की स्थिति अत्यंत ही खराब है. भीमबांध प्रक्षेत्र में मुंगेर व जमुई जिले के जो प्राथमिक विद्यालय हैं वहां की स्थिति अच्छी नहीं है. यहां तक कि भीमबांध में मात्र एक युवक इंटर पास मिला था. इसलिए जरूरी है कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाय. इसके लिए जरूरी है कि वहां के प्राथमिक विद्यालयों को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाया जाय. जमुई के जिलाधिकारी ने बताया कि बरहट प्रखंड के तेतरिया व गुरनियां में प्राथमिक विद्यालय चल रहा है. आयुक्त ने इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन व पोशाक तथा छात्रवृति की राशि की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही वन वंधु कल्याण योजना के तहत कौशल विकास के कार्यों को कार्यान्वित करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement