17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी परेशान करेंगी अंधेरी रातें

गतिरोध. शहर को रोशनी से जगमगाने की योजना पर लगा ग्रहण मुंगेर शहर को दूधिया रोशनी से रोशन करने की योजना पर ग्रहण लग गया है. डुडा व जिला योजना से शहर में कुल 252 स्ट्रीट लाइट व 8 हाइमास्ट लाइट लगाया जाना था. इसके लिए लगभग 3 करोड़ की राशि जिले को आवंटित है. […]

गतिरोध. शहर को रोशनी से जगमगाने की योजना पर लगा ग्रहण

मुंगेर शहर को दूधिया रोशनी से रोशन करने की योजना पर ग्रहण लग गया है. डुडा व जिला योजना से शहर में कुल 252 स्ट्रीट लाइट व 8 हाइमास्ट लाइट लगाया जाना था. इसके लिए लगभग 3 करोड़ की राशि जिले को आवंटित है. किंतु जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा योजनाओं के कार्यान्वयन पर रोक लगा दिये जाने के कारण अब शहर को दूधिया रोशनी में नहाने की योजना पर ब्रेक लग गया है.
मुंगेर : मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत शहर में पार्किंग व लाइटिंग सौंदर्यीकरण योजना प्रारंभ की गयी. इस योजना के तहत मुंगेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 252 स्ट्रीट लाइट एवं 8 स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगाने की योजना बनायी गयी.
प्राक्लन तैयार कर इसका टेंडर भी निकाला गया था. ताकि मुंगेर शहर अंधेरे से उबर सके. इस योजना के तहत डुडा एवं जिला योजना विभाग को 50-50 प्रतिशत राशि खर्च करनी थी. लेकिन डूडा द्वारा योजनाओं के कार्यान्वयन पर रोक लगा देने के बाद यह योजना अधर में लटक गयी है.
करोड़ों पड़ी है राशि
वित्तीय वर्ष 2014-15 की योजना के तहत मुंगेर शहर में 252 स्ट्रीट लाइट व 8 हाइमास्ट लाइट लगायी जानी थी. विभाग की मंथर गति के कारण यह लाइट समय पर शहर में नहीं लग पाया. फलत: योजनाओं को अगले वित्तीय वर्ष के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था. विभागीय स्तर पर निविदा भी निकाली गयी. किंतु स्ट्रीट लाइट व हाइमास्ट लाइट लगने से पूर्व ही इसके कार्यान्वयन एजेंसी के अधिकार पर ब्रेक लग गया. इस कारण राशि रहने के बावजूद शहर रोशन नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि लाइटिंग मद में लगभग 3 करोड़ की राशि जिले में पड़ी हुई है. यदि इस राशि का सही उपयोग हो तो पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा.
डीएम ने लिखा प्रधान सचिव को पत्र
बताया जाता है कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा है. ताकि राशि का सही उपयोग कर इस जनोपयोगी योजनाओं का कार्यान्वयन हो सके और इसका लाभ शहर को मिले. इस मामले में नगर विकास के प्रधान सचिव से स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया गया है.
कहते हैं विधायक
विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि राशि उपलब्ध रहने के बावजूद शहर में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही. इस मुद्दे को लेकर नगर विकास के प्रधान सचिव से भी मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मिल कर उनसे अनुरोध किया जायेगा.
इन स्थानों पर लगनी थीं स्ट्रीट लाइटें
2014-15 की स्थगित स्ट्रीट लाइटों की सूची लाइटों की संख्या राशि (लाख)
एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक होते हुए डीएवी स्कूल तक 42 33.794
पूर्वी किला गेट से नीलम चौक होते हुए दिलीप धर्मशाला तक 26 21.885
कोतवाली थाना चौक से सदर अस्पताल होते हुए मातृसदन तक 14 12.552
एक नंबर ट्रैफिक से बड़ी बाजार होते हुए कस्तूरबा तीन बटिया तक 21 16.965
शहीद स्मारक हेरूदियारा से चूआबाग होते हुए भगत सिंह चौक 72 49.826
पूर्वी किला गेट से जयप्रकाश उद्यान होते हुए उत्तरी किला गेट तक 18 15.223
पोलो ग्राउंड से आयुक्त कार्यालय होते हुए अतिथि गृह तक 20 14.810
शहीद स्मारक से आंबेडकर चौक होते हुए जिला परिषद सोझीघाट 23 18.349
शहीद स्मारक से एसडीओ आवास होते हुए जिला परिषद तक 16 12.612
आठ स्थानों पर लगनी थी हाइमास्ट लाइट
जिला अतिथि गृह प्रांगण प्रांगण
पूरबसराय रोड मुर्गिया चौक
डीएवी स्कूल तीन बटिया
पूरबसराय रेलवे लाइन के पूर्वी छोर पर
मोगल बाजार 2 नंबर गुमटी
पुरानीगंज मनसरी तल्ले
निमतल्ला शीतला मंदिर
किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें