21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या की देवी मां सरस्वती की कल होगी पूजा

मुंगेर : जिले में बुधवार को श्रद्धा व आस्था के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जायेगी़ पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है़ वहीं पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है़ कोई सरस्वती की प्रतिमा ले जाने में व्यस्त हैं तो […]

मुंगेर : जिले में बुधवार को श्रद्धा व आस्था के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जायेगी़ पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है़ वहीं पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है़ कोई सरस्वती की प्रतिमा ले जाने में व्यस्त हैं तो कोई नैवेद्य सामग्री की खरीदारी में मशगूल हैं. वहीं विभिन्न पूजा पंडालों में भी सजावट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है़

छात्रों में दिख रहा उत्साह
बाजार में उमड़ी भीड़
सरस्वती पूजा को लेकर नैवेद्य व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए सोमवार को बाजर में काफी भीड़ लगी रही़ दोपहर बाद से शहर के एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक जहां फल विक्रेताओं की दुकानें सजी हुई थी़ वहीं उसकी खरीदारी के लिए लिए भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही़ जहां श्रद्धालु गाजर, मिसरीकंद, बेर, केला, सेव, नारंगी, अंगूर, नारियल सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त थे़ वैसे बाजार में मंगलवार को सोमवार से भी अधिक भीड़ होने की संभावना जतायी गयी है़
विभिन्न फूलों के दाम
फूल दाम
सामान्य गुलाब 10- 20 रुपये/ पीस
बेंगलूरु गुलाब 50 रुपये/ पीस
गेंदा लड़ी 20 रुपये/ पीस
रजनीगंधा लड़ी 10 रुपये/ पीस
प्रतिमा ले जाने का सिलसिला जारी
यूं तो श्रद्धालु पूजा के एक दिन पूर्व से सरस्वती की प्रतिमा लाते हैं. किंतु भीड़ से बचने के लिए सोमवार को भी दर्जनों श्रद्धालु प्रतिमा ले जाते देखे गये. इस बार भी विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा को अलग-अलग स्वरूप दिलवाया गया है़ कोई माता सरस्वती को काली दास के साथ दिखा कर विद्या प्राप्ति के प्रेरणास्रोत को दिखा रहे हैं, तो कोई वीणा वादिनी को रथ में बैठा कर विद्या के द्रुत गति के संचार को प्रदर्शित कर रहे हैं. वहीं पूजा पंडालों की सजावट को लेकर फूलों का बाजार भी काफी गरम है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें