सफलता. भागलपुर के इशाकचक से किया गया गिरफ्तार
Advertisement
रंगदारी मामले का मास्टर माइंड गायक पिंकू निकला
सफलता. भागलपुर के इशाकचक से किया गया गिरफ्तार असरगंज के हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में मुंगेर पुलिस ने भागलपुर के इशाकचक से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो किराये के मकान में रह कर आपराधिक गिरोह को संचालित करता था. मुंगेर : रंगदारी मामले के मास्टर माइंड पिंकू उपाध्याय उर्फ सच्चिदांन […]
असरगंज के हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में मुंगेर पुलिस ने भागलपुर के इशाकचक से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो किराये के मकान में रह कर आपराधिक गिरोह को संचालित करता था.
मुंगेर : रंगदारी मामले के मास्टर माइंड पिंकू उपाध्याय उर्फ सच्चिदांन उर्फ बाबा गायक है और अपरहण, हत्या व लूट के कई कांडों में पहले भी जेल में था. वह चार माह पूर्व जेल से बाहर निकला था.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि 5 जनवरी की रात असरगंज के जलालाबाद में सागर हार्डवेयर दुकान का संचालक नंदू लहेड़ी से अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगनेवाले ने अपना नाम मुन्ना मिसाइल बताया और रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. कुछ दिनों बाद अपराधियों को जब लगा कि व्यवसायी पैसा नहीं देगा तो अपराधियों ने अपने सहयोगी को व्यवासयी पर बम से हमला करने को असरगंज भेजा. पुलिस को पता लगा और विशेष टीम सहित असरगंज थाना द्वारा दुकान के आसपास जाल बिछाया गया. लेकिन अपराधी पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गया. पिंकू ने असरगंज निवासी भोला मंडल को बम फेंकने के लिए भेजा था.
भागलपुर से हुई गिरफ्तारी : एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार रंगदारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि भागलपुर के इशाकचक में किराये के मकान में रंगदारी मांगनेवाला अपराधी तारापुर निवासी दीपक उपाध्याय उर्फ मुन्ना मिसाइल एवं असरगंज का पिंकू उर्फ सच्चिदानंद उर्फ बाबा रहता है. 24 जनवरी को पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि दोनों आपस में चाचा व भतीजा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement