मुंगेर : मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग में प्रखंड कार्यालय सुजावलपुर तिनबटिया के समीप सोमवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने आइटीसी कर्मियों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने कर्मचारी से हजारों रुपये लूट लिया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मय गांव में छापेमारी कर दो लुटेरे को गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य अपराधी पुलिस की भनक मिलते ही भाग निकला.
Advertisement
देखेंगे. आइटीसी कर्मियों के साथ लूट, लुटेरा गिरफ्तार
मुंगेर : मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग में प्रखंड कार्यालय सुजावलपुर तिनबटिया के समीप सोमवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने आइटीसी कर्मियों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने कर्मचारी से हजारों रुपये लूट लिया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मय गांव में छापेमारी कर दो लुटेरे को गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य अपराधी पुलिस […]
एसपी आशीष भारती ने बताया कि सुजवलपुर तीनबटिया के समीप अपराधियों ने रात लगभग 10:30 बजे बांस का बेरियर लगा दिया. उसी समय आईटीसी दूध फैक्टरी के कर्मचारी यूपी निवासी आशीष कुमार एवं नवादा निवासी सोनू कुमार मोटर साइकिल से अपने किराये के घर मुंगेर शहर आ रहा था. अपराधियों ने आईटीसी कर्मी के साथ मारपीट किया और उसके पास से पैसा व अन्य कागजात लूट कर फरार हो गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत मुफस्सिल थाना में की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मय गांव में छापेमारी कर गोरे लाल यादव के पुत्र नीरज कुमार एवं रंजन पासवान का पुत्र सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि लूट में शामिल अमन कुमार एवं राहुल कुमार भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 600 रुपये एवं पहचान पत्र बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह तक इस मार्ग के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रखी थी. अगर गिरफ्तार नहीं होता तो मंगलवार को शीतलपुर पेट्रोल पंप एवं बुधवार को बाकरपुर मोड़ के समीप रात में लूटपाट करता. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अवर निरीक्षक पल्लव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर तेल गोदाम के समीप सोमवार की रात चोरों ने गोदाम के मुख्य गेट का ताला लगाने वाली कड़ी काट कर लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक समान की चोरी कर ली. इस मामले में गोदाम के मालिक हरि प्रसाद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. गुलजार पोखर स्थित हरि इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक हरि प्रसाद ने अपना गोदाम तेल गोदाम मकससपुर के समीप अभिषेक चौधरी के मकान में बना रखा है.
उसने बताया कि सुबह को मकान मालिक ने सूचना दिया कि मुख्य गेट एवं अंदर के ग्रिल के ताला लगाने वाली कड़ी कटा हुआ है. जब गोदाम पहुंच कर जांच किया तो देखा कि एसी सेट, एलइडी टीवी, माइक्रोवेव ओवेन, स्टेवलाइजर गायब था. इसकी कीमत लाखों रुपये है. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने बताया कि हरि प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement