मुंगेर : अपने बेहतरीन खेल की बदौलत मुंगेर की पलक कुमारी, आदिती एलाइज पिहू, लक्की कुमार ने ताइक्वांडो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. ताइक्वांडो के सदस्यों एवं जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. खेलो इंडिया के तहत पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 23 जनवरी को राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए शिविर आयोजित की गयी.
जिसके लिए मुंगेर से ताइक्वांडो स्पोर्टस क्लब की पलक, विक्रम, पल्लवी कुमारी सहित आधे दर्जन भर खिलाड़ियों ने चयन प्रतियोगिता में भाग लिया. पलक ने अपने बेहतरीन पंच से चयनकर्ताओं की नजर अपने पर बनाये रखा. जबकि आदिति इलाईज पिहु एंव लक्की कुमारी ने भी बेहतरीन पंच मारा. जिसके कारण चयनकर्ताओं ने पलक सहित तीनों का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कर लिया. खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता तमिलनाडु के चेन्नई में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा.
प्रशिक्षक निखिल कुमार, ताइक्वांडो जिला संध के सचिव अमर कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी दी. इस उपल्बधि के लिए संघ के धीरज कुमार पासवान, निपेन्द्र कुमार पासवान, नीरज कुमार, धर्मेश कुमार सिंह, हिमाशु कुमार, गौरव कुमार, सुजित कुमार, निखिल कुमार ने चयनित खिलाड़ियों को बाधाई दी़