10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक क्लिक पर मिलेगा सारा डाटा

कार्यशाला. सभी 10 जिलों के अफसर थे मौजूद पुलिस को हाइटेक बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मुंगेर : बिहार पुलिस को हाइटेक बनाने के लिए मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पर वृहत कार्यशाला का आयोजन […]

कार्यशाला. सभी 10 जिलों के अफसर थे मौजूद

पुलिस को हाइटेक बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मुंगेर व भागलपुर प्रमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
मुंगेर : बिहार पुलिस को हाइटेक बनाने के लिए मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पर वृहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पटना से आये आरएमएस सॉफ्टवेयर के विशेषज्ञों ने हथियार, अफसर व जवानों के डाटा बैंक बनाने की तकनीकी जानकारी दी. नोडल पदाधिकारी सह रेल आइजी अमित कुमार, भागलपुर आजी सुशील मान सिंह खोपड़े, भागलपुर सह मुंगेर के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.
कार्यशाला में भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के सभी 10 जिलों के अफसरों को पुलिस इकाइयों और जिला पुलिस के पास मौजूद संसाधन को एक क्लिक पर जानने के लिए रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर की जानकारी पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गयी. अब पुलिस के मैनपावर से लेकर उसके हथियार, गाड़ी और अन्य संसाधनों का लेखाजोखा कम्प्यूटर में होगा.
अगले महीने से पुलिस लाइन का कामकाज इसी सॉफ्टवेयर के जरिये होगा. जानकारों ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की खूबी है कि इसमें पुलिस से संबंधित कई तरह की जानकारी फीड की गयी है. जानकारी के आधार पर डाटा बेस तैयार किया गया है. जिलावार बनने वाले डाटाबेस में पुलिस अफसर और जवानों के पद की संख्या के साथ उनकी तैनाती या प्रतिनियुक्ति का रिकार्ड होगा. हर पुलिसकर्मी का अपना डाटाबेस होगा. उनकी छुट्टी का भी हिसाब-किताब इसमें दर्ज रहेगा. किसने कितनी छुट्टी ली है, कौन छुट्टी पर है और कब वापसी है, जैसी तमाम जानकारियां इस सिस्टम में रहेंगी. डाटाबेस में जिला पुलिस को मिले हथियार और वाहनों का भी रिकॉर्ड भी डाला जायेगा.
कार्यशाला में थे मौजूद
कार्यशाला में मुंगेर के एसपी आशीष भारती, लखीसराय एसपी अशोक कुमार सिंह, जमुई एसपी जयंतकांत, शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील, बेगूसराय एसपी रंजीत मिश्रा, खगड़िया अनिल कुमार सिंह, भागलपुर एसपी मनोज कुमार, नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, बांका एसपी सहित मुख्यालय डीएसपी, सार्जेंट मेजर मौजूद थे.
पुलिस लाइन का काम होगा आसान
कार्यशाला को संबोधित करते विशेषज्ञ.
प्रशिक्षक ने बताया कि रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के शुरू होने के बाद पुलिस लाइन से होनेवाले काम पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड हो जायेंगे. कम्प्यूटर से रेंडमाइज कमान काटने की व्यवस्था होगी. ऐसा नहीं होगा कि एक जवान को लगातार किसी खास स्थान पर ड्यूटी मिलेगी. जवानों को यदि कोई विशेष प्रशिक्षण मिला है तो उसका भी डाटाबेस में जिक्र रहेगा. ताकि जरूरत के मुताबिक उनका इस्तेमाल समय पर किया जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसी सिस्टम पर काम होना है. इसमें किसी की मनमर्जी नहीं चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें