परसा : लुधियाना से साइकील की सामान लेकर बंगाल के मालदा जा रहा ट्रक की लूट के बाद खाली अवस्था में थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर के समीप से ट्रक को स्थानीय पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया. घटना के सम्बन्ध में चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के देसाई थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी बिल्लू सिंह बताया कि ट्रक पंजाब से साइकिल सामान लोड कर बंगाल के मालदा जा रहा था.
इसी क्रम में पूर्व से साथ रह रहे दो खलासी बनारस के टॉल टैक्स से ट्रक पर सवार हुआ और यूपी के बोर्ड स्थित खालसा पंजाब लाइन होटल से खाना खाकर चला और खलासी को ट्रक चलाने के लिए देकर सो गया और कोइलवर के समीप पहुंचते ही सो रहे अवस्था में उक्त लोगो ने सर पर रड से वार कर ट्रक से फेंकने और सामान लोड ट्रक को लेकर भागने की बातें बतायी. कोलकाता ट्रांसपोर्ट मालिक लुधियाना निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि