मुंगेर : छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है. बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर सफाई, पेयजल व रोशनी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये. साथ ही भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों पर गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, मेयर कुमकुम देवी, नगर आयुक्त एसके पाठक, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी ललित मोहन शर्मा मुख्य से मौजूद थे.
Advertisement
शहरी क्षेत्र के घाटों पर सफाई, पेयजल व रोशनी की जिम्मेवारी नगर निगम के हवाले
मुंगेर : छठ पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है. बुधवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर सफाई, पेयजल व रोशनी की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये. साथ ही भीड़ […]
डीएम एवं एसपी ने शहरी क्षेत्र के कंकड़ घाट, बेलवा घाट, दोमंठा घाट, लाल दरवाजा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने साथ में चल रहे मेयर एवं नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाटों पर सफाई के पुख्ता इंतजाम किया जाये. साथ ही पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने एसडीओ एवं एसडीपीओ को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के खतरनाक घाटों को चिह्नित करें. इस कार्य में बीडीओ व थानाध्यक्षों का भी सहयोग लिया जाय.
ताकि समय से पूर्व खतरनाक घाटों पर छठ पर्व करने से लोगों को पहले ही सतर्क किया जा सके. जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. उन्होंने घाटों पर माइकिंग सिस्टम लगाने का भी निर्देश दिया. अधिकारियों ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि खतरनाक घाटों पर पर्व करने वाले ग्रामीणों के साथ बैठक कर उचित स्थान पर पर्व मनाने को लेकर सामंजस्य स्थापित किया जाये.
घोटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. पूरे घाट की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से की जायेगी. घाटों पर बॉच टॉवर लगाया जायेगा और पानी में बेरिकेटिंग की जायेगी. साथ ही गोताखोर भी तैनात किये जायेंगे. घाटों पर इस बार फ्लोरेंट जैकेट जवानों को उपलब्ध कराया जायेगा. जैकेट पर लगी पट्टी अंधेरे में भी दिखेगा. जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि पुलिस बल कहां तैनात है और किसी भी तरह की शिकायत कर सकेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ एवं एसडीआरफ की टीम घाटों का निरीक्षण करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement