10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस आज, बाजार में होगी धनवर्षा

आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन व बर्तन के सज गये दुकान, करोड़ों का होगा कारोबार मुंगेर : धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है़ ताकि शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक लोग आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन व बर्तन की जम कर खरीदारी कर सके़ं विभिन्न कारोबारियों की मानें तो इस बार धनतेरस को […]

आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन व बर्तन के सज गये दुकान, करोड़ों का होगा कारोबार

मुंगेर : धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है़ ताकि शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक लोग आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, वाहन व बर्तन की जम कर खरीदारी कर सके़ं विभिन्न कारोबारियों की मानें तो इस बार धनतेरस को लेकर 20 करोड़ से भी अधिक के कारोबार होने की संभावना है़ इस दिन का जितना इंतजार खरीदारों को रहता है, उससे कहीं अधिक इंतजार दुकानदारों को रहता है़
सज गया धनतेरस का बाजार:
धनतेरस को लेकर गुरुवार को ही विभिन्न व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को पूरी तरह सजा दिया है़ वैसे सामान जिसकी डिमांड अधिक होती है, उसे दुकान में काफी प्रमुखता से जगह दिया गया है़ साथ ही लेटेस्ट मॉडल व नयी भेराईटीज को दुकान में आकर्षक तरीके से रखा गया है़ जिससे के ग्राहकों की नजर सबसे पहले उसी पर पड़े तथा वे उस पर आकर्षित हो जाये़ वहीं एक दूसरे दुकानदार के बीच अपने- अपने सामानों को बेचने की इस कदर होड़ लग गयी है कि ग्राहकों के लिए कई लुभावने उपहार की भी व्यवस्था कर रखी है़
आभूषणों के लिए पहले से ही है काफी डिमांड: लोग खरीदारी के लिए भले ही धनतेरस के दिन बाजार पहुंचेंगे़ किंतु काफी लोगों ने पहले से ही अपने पसंद के आभूषण को बुक करा रखा है़
स्वर्ण व्यवसायी सुशांत कुमार डे ने बताया कि वैसे तो आभूषणों की बिक्री विवाह-लग्न के दौरान काफी होती है़ किंतु धनतेरस के दिन को आभूषणों की खरीदारी के लिए काफी शुभ माना जाता है़ यही कारण है कि काफी लोग भीड़-भार से बचने के लिए पहले से ही अपने पसंद का आभूषण बुक करा रखे हैं. उन्होंने बताया कि कई सोने व चांदी के सिक्के की खरीदारी पर विशेष जोर देते हैं. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है़
बरतन के दुकान में आयी रौनक: वैसे तो सामान्य दिनों में बरतन के व्यवसायी अपने सारे आइटम को बाहर नहीं निकालते़ किंतु धनतेरस को लेकर व्यवसायियों ने विभिन्न प्रकार के बरतनों को दुकान ही नहीं दुकान के बाहर भी सजा रखा है़ जो खरीदारों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रहा है़ं व्यवसायी एसएम जाकिर ने बताया कि जिले भर में छोटे-बड़े लगभग 400 बरतन की दुकानें हैं. इस मौके पर हर कोई अच्छा-खासा कारोबार कर लेता है़ उन्होंने एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर जिले भर में लगभग 2 करोड़ रुपये के बरतन की बिक्री होने की संभावना जतायी़
तीन करोड़ से अधिक के बिकेंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बाजार भी काफी गरम हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व्यवसायी रमेश कुमार ने बताया कि जिले भर में लगभग 150 दुकानें हैं. जिसमें एक दुकान की औसतन बिक्री को भी देखा जाये तो लगभग 2 लाख रुपये से अधिक की ही बिक्री होगी़ इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि धनतेरस के मौके पर जिले भी में लगभग 3 करोड़ रुपये से भी अधिक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिकेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें