शहर को पूर्णरूप से खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज
Advertisement
शहर में बनेंगे चार सामुदायिक शौचालय
शहर को पूर्णरूप से खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज मुंगेर : मुंगेर शहर को पूर्णरूपेण खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शहर के चार स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. सामुदायिक शौचालय के लिए निविदा की […]
मुंगेर : मुंगेर शहर को पूर्णरूपेण खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शहर के चार स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. सामुदायिक शौचालय के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इसके स्थल चयन में वैसे स्थानों को लिया गया है जहां रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत शौचालय के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है. साथ ही उस क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही भी अधिक है.
लोगों को मिलेगी सुविधाएं
शहर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सामुदायिक शौचालय के माध्यम से लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करेगी. ताकि कोई भी महिला-पुरुष खुले में शौच नहीं करें और सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें. जिससे गरीब तबके के लोगों को शौचालय जैसी मूलभूत समस्या से निजात मिल सकेगी और उन्हें खुले में शौच नहीं करना पड़ेगा.
वार्ड नंबर 26, 31 व 39 में होगा निर्माण
नगर निगम के चार वार्डों में चार सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया है. सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए वार्ड नंबर 26 में 2, 31 एवं 39 में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. हर घर शौचालय का सपना पूर्ण करने के उद्देश्य से सामुदायिक शौचालय का निर्माण वैसे लोगों के लिए कराया जा रहा है जिनके पास शौचालय निर्माण के लिए अपनी जमीन नहीं है. इसका उपयोग भी वही लोग कर पायेंगे. ताकि मुंगेर शहर खुले में शौच मुक्त हो सके.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक का कहना है कि सामुदायिक शौचालय के माध्यम से शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने की कवायद चल रही है. इसमें वैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. जिनके पास अपनी जमीन नहीं है और वे खुले में शौच नहीं कर सामुदायिक शौचालय में करें.
इन स्थानों पर बनेंगे शौचालय
वार्ड स्थान लागत
26 बेकापुर लोहा पट्टी बड़ा नाला 1,07,000
26 बेकापुर किराना पट्टी बड़ा नाला 1,07,000
31 गोढ़ी टोला घाट के समीप 1,07,000
39 चूआबाग पुल के समीप 1,07,000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement