धरहरा. धरहरा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात औड़ाबगीचा गांव में एक घर में छापेमारी कर भूसे की ढेर में छिपा कर रखी हुई 67 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इस मामले में शिवराम यादव के शराब तस्कर पुत्र अक्षय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिली कि अक्षय कुमार बड़े पैमाने पर अपने घर से शराब की तस्करी कर रहा है, जिसने शराब की बड़ी खेप लाकर घर में रखे भूसे की ढेर में छिपा कर रखा है. सूचना मिलने के बाद धरहरा पुलिस तत्काल औड़ाबगीचा पहुंची और घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस ने एक कमरे में रखे भूसे की ढेर से विभिन्न कंपनी की छोटी-बड़ी 67 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इसमें रॉयल स्टैग के 750 एमएल की 7 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल की 5 बोतल, मैकडॉवल नंबर वन के 375 एमएल की 15 बोतल तथा रॉयल स्टैग के 180 एमएल की 40 बोतल शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है