10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय एकता शिविर में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे एमयू के 6 एनएसएस स्वंयसेवक

मुंगेर विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवक बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मुंगेर

राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा 8 से 14 अक्तूबर तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर आयोजित किया जायेेगा. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय से 3 महिला स्वयंसेवक एवं 3 पुरुष स्वयंसेवक के साथ 1 कार्यक्रम पदाधिकारी दलनायक के रूप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. सोमवार को कुलपति प्रो संजय कुमार ने सभी चयनित स्वंयसेवकों तथा दलनायक से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी.

एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को 7 अक्तूबर तक शिविर स्थल पहुंचना है. सात दिवसीय शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कुलपति ने चयनित प्रतिभागियों को एनएसएस टी-शर्ट और कैप प्रदान किया. उन्होनें कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के 6 स्वयंसेवक बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. एमएस कॉलेज अलौली के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ राजकिशोर प्रसाद को दलनायक के रूप में चयनित किया है. यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों की कर्मठता से ही संभव है. मौके पर एनएसएस कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार एवं सौरव शांडिल्य मौजूद थे.

ये 6 स्वंयसेवक करेंगे प्रतिनिधित्व

महिला वर्ग

रिया कुमारी – जमालपुर कॉलेज, जमालपुर

नैना कुमारी – एमएस कॉलेज अलौली

जागृति कुमारी- आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर

पुरूष वर्ग

कुमार रोबिन- एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर

राजीव रंजन- आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर

गुलफराज़ आलम- कोशी कॉलेज, खगड़िया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel