23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश जाये भांड़ में, कुरसी तुम्हें लेने नहीं देंगे …

देश जाये भांड़ में, कुरसी तुम्हें लेने नहीं देंगे … प्रतिनिधि : मुंगेर गंगोत्री के तत्वावधान में शनिवार को बेलन बाजार स्थित अरुणाचलम् भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विद्वान साहित्यकारों ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केके वाजपेयी ने की. विद्वान […]

देश जाये भांड़ में, कुरसी तुम्हें लेने नहीं देंगे … प्रतिनिधि : मुंगेर गंगोत्री के तत्वावधान में शनिवार को बेलन बाजार स्थित अरुणाचलम् भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विद्वान साहित्यकारों ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केके वाजपेयी ने की. विद्वान साहित्यकार व आध्यात्मिक चिंतक डॉ शिव चंद्र प्रताप ने मामला कुरसी का शीर्षक रचना प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा ” लाख गुड करते रहो, पर फील हम हाने नहीं देंगे, देश जाये भांड़ में, कुरसी तुम्हें लेने नहीं देंगे, हम हजारों जात में इस मुल्क को तकसीम कर देंगे, सिर्फ दो फिरके रहे, ऐसा कभी होने नहीं देंगे ”. कवि कैलाश राय रमन ने महासमर शीर्षक कविता का पाठ किया. जिसकी पंक्ति थी ” मुरली बहुत बजी मन मोहन, पांच जन्म अब बजने दो, जीवन के इस महासमर को, रक्त पुष्प से सजने दो ”. गीतकार शिवनंदन सलिल ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए वर्तमान चुनावी राजनीति पर कटाक्ष किया और कहा ” कुरसी महरानी ने गत्ते पुराण दिया, नेता को नेता से औझा बना दिया ” . कवि विजेता मुदगलपुर ने व्यंगवाण साधते हुए कहा ” मम्मी हमरा बिना नाप वाला कुर्ता सिलवाय दे, बिन पढ़ने-लिखने, कोने-कोनी दिल्ली पहुंचाय दे ”. सुधांशु शेखर सिन्हा ने कहा ” लोकतंत्र मुनाफाखोरों के हाथों बिक गया, राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया, मिट गयी राष्ट्र भावना, चुनाव सुरुची भोज हो गया, सूर्योपासना की भूमि अंधकार में खो गया ”. 12 वर्षीय बाल कवि दिव्यांशु शेखर ने कहा ” जिस घर के बच्चे को वो खिचड़ी खिलाता है, उस घर के वोट की मलाई मार जाता है ”. आचार्य नारायण शर्मा, गुरुदयाल त्रिविक्रम, नारायण जालान, राजीव कुमार सिंह, विधु शेखर सिन्हा, ज्योति कुमार सिन्हा ने भी अपनी-अपनी कविता का पाठ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें