14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता के निधन पर शोक

जदयू नेता के निधन पर शोक मुंगेर . जदयू के वरीय नेता विजय सिंह के आकस्मिक निधन पर दिलावरपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. सलाम ने की. उपस्थित जदयू नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. […]

जदयू नेता के निधन पर शोक मुंगेर . जदयू के वरीय नेता विजय सिंह के आकस्मिक निधन पर दिलावरपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. सलाम ने की. उपस्थित जदयू नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वटेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बमशंकर सिंह, अविनाश चंद्र साहा, संतोष सहनी, मो. जसीम उद्दीन, डेविड बेंजामिन, प्रतिभा सिंह, रीता राज, अमित कुमार, देव कुमार, राजेश्वर राज सहित अन्य मौजूद थे. ————————विधिक जागरूकता शिविर मुंगेर : जमालपुर के टोरिल मंडल बालिका उच्च विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को विधिक साक्षरता सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता पीओएल सुनील कुमार दुबे ने की. शिविर में वरिष्ठ नागरिक के लिए बने कानून के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर पीएलभी मो. जीलानी, प्रभारी प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी सिन्हा मौजूद थे. ———————-वेतन देने का स्वागत मुंगेर : दीपावली व छठ पूजा के पूर्व जिले के नियोजित शिक्षकों का नये वेतनमान की दर से एक मुस्त जुलाई 2015 से अक्तूबर तक का वेतन भुगतान करने पर शिक्षक नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेश मालाकार, जिला उप सचिव गुरुदेव कुमार, सतीश कुमार सिंह, अमित मानकर, मुदित कुमार ने कहा कि डीइओ एवं अन्य अधिकारियों के प्रयास से आज नियोजित शिक्षकों के घर में हर्ष व उल्लास का माहौल छाया हुआ है. ——————————भगवान धन्वंतरि की जयंती कल मुंगेर : कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर सोमवार को गार्डन बाजार स्थित औषधालय परिसर में भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी वैद्य श्रीश चंद्र पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही आयुर्वेद पर परिचर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें