9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में खुला वी मार्ट मॉल

मुंगेर में खुला वी मार्ट मॉल फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते अतिथि मुंगेर : वी मार्ट द किंग ऑफ रीटेल ने मुंगेर में अपना पहला स्टोर खोला है. एक सादे समारोह में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. चंदनबाग पटना रोड में खुले यह मॉल पूरी तरह वातानुकूलित है. वैल्यू रीटेल स्टोर्स के […]

मुंगेर में खुला वी मार्ट मॉल फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते अतिथि मुंगेर : वी मार्ट द किंग ऑफ रीटेल ने मुंगेर में अपना पहला स्टोर खोला है. एक सादे समारोह में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. चंदनबाग पटना रोड में खुले यह मॉल पूरी तरह वातानुकूलित है. वैल्यू रीटेल स्टोर्स के उद्घाटन के साथ ही यहां के लोगों को फैशन के क्षेत्र में जोड़ा गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार अभिजीत ने बताया कि बिहार का यह 24 वां स्टोर है. जिसमें मध्यम वर्ग के परिवार को एक ही छत के नीचे अनेक प्रकार की वस्तु उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि फैशन को ध्यान में रख कर इस स्टोर में हर प्रकार की सामग्री को रखा गया है. मौके पर वी मार्ट के मुकुल सिंह, मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव प्रभात कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. —————————– ऑटो के धक्के से दो घायलफोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : घायल मुंगेर : जमालपुर- मुंगेर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ऑटो के धक्के से बाइक सवार एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों की पहचान नौलक्खा निवासी भुटेश्वर यादव की पत्नी रिंकू देवी एवं तौफिर निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र संतोष यादव के रूप में किया गया है. दोनों एक ही बाइक पर सवार हो कर चिकित्सक से इलाज कराने नौलक्खा से मुंगेर जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें