मुंगेर : मुंगेर में अपराधी लगातार क्रूर और बर्बर होत जा रहा है. हत्या करने का ट्रेंड भी बदल लिया है. अब धारदार हथियार से आतंकी संगठन की तर्ज पर गला रेत कर एवं सर को धर से अलग कर हत्या करने का सिलसिला चल पड़ा है. हत्यारों की बर्बरता के बारे में सुनने से ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
अपराध की दुनिया में 15 से 25 आयु वर्ग के युवकों का प्रवेश हो रहा है. उन्हें इस तरह तैयार किया जा रहा है कि वह किसी आतंकी अथवा नक्सली से कम नहीं है. जिसके बारे में सुन कर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाये. जब 2 अक्तूबर को असरगंज के सजुआ गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र कुंदन कुमार को अपराधियों ने सर धड़ से अलग कर हत्या की तो सुनने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.
इस घटना के बाद एक बात और खुल कर सामने आया कि प्रेम और अवैध संबंध स्थापित करने के कारण भी कई हत्याकांडों को अंजाम दिया जा रहा है. प्रभात खबर की टीम ने कुछ घटना की छानबीन की तो सामने आया कि अपराधी अब पहले से ज्यादा खौफनाक हो गये हैं और आतंकी संगठन की तर्ज पर घटना को अंजाम दे रहे.
कैसे हो रही हत्या 2 अक्तूबर को असरगंज के सजुआ गांव निवासी छात्र कुंदन को फोन कर अपराधियों ने बुलाया. बाद में तेज धारदार गड़ासे से ताबतोड़ गर्दन पर प्रहार कर सर को धर से अलग कर दिया. उसकी एक ही गलती थी कि वह बहन के प्रेमी का विरोध करता था. दशरथपुर में 27 सितंबर को अनिल चौधरी एवं राजीव चौधरी को अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से टेगारी से प्रहार कर हत्या कर दिया. जिसमें दर्जन भर लोग शामिल थे.
धरहरा के ही बिलोखर में अपराधियों ने एक किसान की तीर-बीरज से हमला कर हत्या कर दिया. इतना ही नहीं अपराधी मारने के बाद पेट फाड़ कर गंगा में बहा दे रहे. एक बात और गौर करने लायक है कि अपराधी ने जिन घटनाओं को अंजाम दिया. कहीं न कही प्रेम प्रसंग अथवा अवैध संबंध की बातें ही सामने आयी.