21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र बिहार में खोलेगा कौशल विवि : गिरिराज

मुंगेर: केंद्रीय सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के युवाओं में कौशल क्षमता के विकास के लिए केंद्र सरकार कौशल विश्वविद्यालय खोलेगी. वे गुरुवार की शाम मुंगेर नगर भवन में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश की ऐसी शिक्षा नीति रही जिससे युवा एमए, […]

मुंगेर: केंद्रीय सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार के युवाओं में कौशल क्षमता के विकास के लिए केंद्र सरकार कौशल विश्वविद्यालय खोलेगी. वे गुरुवार की शाम मुंगेर नगर भवन में आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हमारे देश की ऐसी शिक्षा नीति रही जिससे युवा एमए, बीए की डिग्री तो प्राप्त कर लिये. लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा. कारण उनके हाथों में हुनर नहीं है. दुनिया में जहां 17 प्रतिशत युवाओं में हुनर है वहीं भारत में मात्र दो प्रतिशत युवा कौशल विकास से जुड़े हैं. इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि कौशल विकास विश्वविद्यालय के माध्यम से युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जायेगा. पिछले एक वर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने काफी उल्लेखनीय कार्य किये हैं. जिसके तहत पूसा में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाये गये हैं.

वहीं बिहार में सड़क परियोजना पर 500 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के बाद पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने दुनिया में भारत का सर ऊंचा उठाया है. विकास दर 5.5 प्रतिशत पर पहुंचा है. लेकिन लक्ष्य 7.5 प्रतिशत है. उन्होंने बिहार के नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि विकास की बात करने वाले नीतीश कुमार केंद्र के विकास योजनाओं में अड़ंगा डाल रहे हैं. हमने किसानों के लिए बिहटा में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए 25 एकड़ जमीन की मांग की जो उपलब्ध नहीं करायी गयी. आज भूमि अधिग्रहण के कारण बिहार में दर्जनों परियोजनाएं लंबित पड़ी हुई है. इसके कारण विकास के मामले में बिहार पिछड़ रहा है.

उन्होंने आने वाले समय में लोगों को नीतीश कुमार को सबक सिखाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने की. जबकि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी, पूर्व विधायक विश्वनाथ गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन, नगर निगम के उपमहापौर बेबी चंकी, नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू, सौरभ कुमार, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, संजय कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष सुरेश तांती सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया. सभा का संचालन पार्टी के जिला महासचिव प्राण रंजन विकास कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें