फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर प्रत्येक माह के अंतिम तीन दिन 28 से 30 तारीख तक खाद्यान्न दिवस निर्धारित किया गया है. साथ ही सभी प्रखंडों के लिए जिला स्तर पर एक-एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को खाद्य उपभोक्ता विभाग की बैठक में यह जानकारी दी गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव और डोर स्टेप डिलिवरी सुचारु रूप से नहीं हो रहा है. लाभुकों द्वारा कम मात्रा में खाद्यान्न दिये जाने तथा निर्धारित से अधिक राशि लिये जाने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है. उन्होंने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में स्वस्थ व्यवस्था कायम करें. खाद्यान्न वितरण की निर्धारित तिथि की सूचना प्रमुख जिला परिषद के सदस्य को भी उपलब्ध करायी जाय. वितरण की तिथि में जनवितरण की दुकानों पर विकास मित्रों को प्रतिनियुक्त किया जाय. साथ ही पंचायत स्तर पर वितरण के पर्यवेक्षण के लिए राजस्व कर्मचारी व अन्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाय. नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त प्रखंड नोडल पदाधिकारी मुंगेर सदर कुमार प्रशांत मुंगेर शहर कुमार प्रशांत जमालपुर आशीष कुमार बरियार धरहरा प्रतिभा कुमारी बरियारपुर विजय कुमार खड़गपुर मो. वसीम अहमद टेटियाबंबर नीरोज कुमार भगत असरगंज प्रेमकांत सूर्य तारापुर शैलेंद्र कुमार भारती संग्रामपुर पुष्पेश कुमार
BREAKING NEWS
प्रत्येक माह के अंतिम तीन दिन खाद्यान्न दिवस निर्धारित
फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर प्रत्येक माह के अंतिम तीन दिन 28 से 30 तारीख तक खाद्यान्न दिवस निर्धारित किया गया है. साथ ही सभी प्रखंडों के लिए जिला स्तर पर एक-एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement