17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री का मीडिया पर दिया गया बयान अलोकतांत्रिक

मुंगेर. मुंगेर पत्रकार संघ की बैठक बुधवार को जिला जन संपर्क कार्यालय मे हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के संरक्षक अधिवक्ता अवधेश कुंवर ने की. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान ‘ जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया पर मान हानिकारक समाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सकरुलर लाया जाय ’ की तीव्र […]

मुंगेर. मुंगेर पत्रकार संघ की बैठक बुधवार को जिला जन संपर्क कार्यालय मे हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के संरक्षक अधिवक्ता अवधेश कुंवर ने की. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान ‘ जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया पर मान हानिकारक समाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए सकरुलर लाया जाय ’ की तीव्र भर्त्सना की गयी.

वक्ताओं ने कहा कि जनता के बीच सबसे नजदीक मीडिया है. मीडिया वही बात उठाती है जो जनता से जुड़ी होती है और देश की एकता और अखंडता से जुड़ा होता है. जनता की आवाज आज मीडिया बना हुआ है.

लोकतंत्र का सबसे सशक्त प्रहरी के रुप में मीडिया दिन रात सच्चई सामने लाने का प्रयास करती है. मीडिया को लगा कि अन्ना आंदोलन की उपज अरविंद केजरीवाल दिल्ली के जनता का सबसे बड़ा हितैषी बन सकता है. जिसे मीडिया ने अपने माध्यम से आगे बढ़ाया. लेकिन सत्ता में आते ही जब वे जनता से किये वायदे को भूलने लगे तो मीडिया उन्हें एहसास कराने का काम किया. जो उनको नागवार गुजरा और मीडिया पर ही बैंड लगाने का सकरुलर लाने लगे. मौके पर संघ के महासचिव प्रशांत कुमार, सचिव अरुण कुमार, सुनील सोलंकी, मनीष कुमार, सिद्धार्थ भदौरिया, गुरुदयाल त्रिविक्रम, इम्तियाज, राजू, वीरेंद्र कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें