वक्ताओं ने कहा कि जनता के बीच सबसे नजदीक मीडिया है. मीडिया वही बात उठाती है जो जनता से जुड़ी होती है और देश की एकता और अखंडता से जुड़ा होता है. जनता की आवाज आज मीडिया बना हुआ है.
लोकतंत्र का सबसे सशक्त प्रहरी के रुप में मीडिया दिन रात सच्चई सामने लाने का प्रयास करती है. मीडिया को लगा कि अन्ना आंदोलन की उपज अरविंद केजरीवाल दिल्ली के जनता का सबसे बड़ा हितैषी बन सकता है. जिसे मीडिया ने अपने माध्यम से आगे बढ़ाया. लेकिन सत्ता में आते ही जब वे जनता से किये वायदे को भूलने लगे तो मीडिया उन्हें एहसास कराने का काम किया. जो उनको नागवार गुजरा और मीडिया पर ही बैंड लगाने का सकरुलर लाने लगे. मौके पर संघ के महासचिव प्रशांत कुमार, सचिव अरुण कुमार, सुनील सोलंकी, मनीष कुमार, सिद्धार्थ भदौरिया, गुरुदयाल त्रिविक्रम, इम्तियाज, राजू, वीरेंद्र कुमार मौजूद थे.