10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव,जय संकट मोचन हनुमान, या अल्लाह कर मदद ..

मुंगेर: विपत्ति में भगवान ही याद आते हैं. यह बात शत प्रतिशत सही है. तभी तो मंगलवार को आयी भूकंप के दौरान जहां भी लोग खड़े थे अथवा जान बचाने के लिए भाग रहे थे सभी के मुंह पर ईश्वर का ही नाम था. लोग हर-हर महादेव, जय संकट मोचन हनुमान, या अल्लाह इस संकट […]

मुंगेर: विपत्ति में भगवान ही याद आते हैं. यह बात शत प्रतिशत सही है. तभी तो मंगलवार को आयी भूकंप के दौरान जहां भी लोग खड़े थे अथवा जान बचाने के लिए भाग रहे थे सभी के मुंह पर ईश्वर का ही नाम था. लोग हर-हर महादेव, जय संकट मोचन हनुमान, या अल्लाह इस संकट से रक्षा कर. पृथ्वी को बचा लो भगवान.
मंगलवार की दोपहर एक के बाद एक कई भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया. लोग घर से निकल कर बाहर आ गये. हर लोग सिर्फ ईश्वर को याद करते देखे गये. हर किसी ने अपनी सुरक्षा और परिजनों की सलामती के लिए भगवान को सुमिरन किया. मुसलिम बंधुओं ने या अल्लाह इस विपत्ति की घड़ी में मदद कर.

हर कोई कह रहा था कि देखो वह मकान किस कदर डोल रहा है. देखों उस मकान पर कैसे टावर डोल रहा. इन सबके बीच लोग कहते देखे गये कि भगवान की ही कृपा है कि इतनी जोर से घरती डोली फिर भी कुछ नुकसान नहीं हुआ. क्या नास्तिक और क्या आस्तिक हर किसी ने भगवान को याद किया और सलामती की दुआ मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें