31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य की कुरसी के विवाद में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी

प्रतिनिधि , धरहरा लक्ष्मी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज दशरथपुर में प्राचार्य की कुरसी को लेकर चल रहे विवाद में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. कॉलेज आ रहे छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र, सीएलसी, अंक पत्र एवं छात्र सत्यापन सहित अन्य कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लक्ष्मी देवी कॉलेज […]

प्रतिनिधि , धरहरा लक्ष्मी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज दशरथपुर में प्राचार्य की कुरसी को लेकर चल रहे विवाद में छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. कॉलेज आ रहे छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र, सीएलसी, अंक पत्र एवं छात्र सत्यापन सहित अन्य कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लक्ष्मी देवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य द्वारा विगत कई माह से प्रभार नहीं दिये जाने से कॉलेज का कामकाज बाधित हो गया है. दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राएं बिना काम किये ही वापस घर लौट जाना पड़ता है. जिससे उन्हें शारीरिक के साथ ही आर्थिक क्षति भी हो रही है. सूर्यगढ़ा निवासी रवि कुमार सुमन, फुलका की प्रीति कुमारी, माताडीह की नीलम कुमारी, राजमणि कुमारी, जमालपुर की सोनी भारती, स्वाति सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमलोगों को परेशान किया जा रहा है. मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र एवं सीएलसी के लिए कई दिनों से दौड़ रहे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है. जिसके कारण आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार झा ने कहा कि पूर्व प्राचार्य कामिनी कुमारी विगत चार माह से निलंबित है. उनके द्वारा कार्यालय एवं लिपिकीय इस्तेमाल वाली गोदरेज की चाबी अभी तक सुपुर्द नहीं किया गया है. जिसके कारण अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें