मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के 9 सितंबर से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-4 की परीक्षा 27 केंद्रों पर आरंभ की है. जिसके पांचवे दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 14,485 परीक्षार्थियों में 14,291 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पांचवें दिन की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. स्नातक सेमेस्टर-4 के पांचवें दिन की परीक्षा के दौरान एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, संस्कृत के पेपर-7 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 7,182 परीक्षार्थियों में 7,079 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहली पाली की परीक्षा के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज से एक, आरएस कॉलेज, तारापुर से एक तथा पीपीवाई कॉलेज, चकाई से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, समाजशास्त्र, उर्दू के पेपर-7 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,303 परीक्षार्थियों में 7,212 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 91 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब मंगलवार को छठे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय वणस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिकी, जंतु विज्ञान, एचआरएम, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र तथा भूगोल के पेपर-4 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआईएच, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, गांधी विचार के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

