26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : कच्ची कांवरिया पथ में 27 पुलिस चौकी क्रियाशील, पैदल गश्ती की रहेगी व्यवस्था

श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सेवा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम

श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सेवा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम, प्रतिनिधि, मुंगेर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सेवा व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की है. मुंगेर जिले में पड़ने वाले 26 किलोमीटर क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों के लिए जहां आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया गया है. वहीं दूसरी ओर विधि व्यवस्था संधारण और सुरक्षा को लेकर अस्थाई पुलिस चौकी, मोबाइल गश्ती, पैदल गश्ती की व्यवस्था की गयी है. ताकि कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो और उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहें.

कांवरिया पथ में इन स्थानों पर खुली 27 पुलिस चौकी

कांवरियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए थाना के अतिरिक्त 27 पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है. असरगंज, तारापुर, हरपुर व संग्रामपुर थाना सुरक्षित है. इसके अतिरिक्त नया कच्ची कांवरिया पथ में मासुमगंज-सादपुर चौराहा, कमरॉय ओपी, कच्ची कांवरिया पथ में चाफा के पास, मध्य विद्यालय रहमतपुर के पास, शाहकुंड मोड असरगंज, असरगंज बाजार, तारापुर चौक बाजार, धोबई ओपी, गोगाचक ओपी, छत्रहार मोड ओपी, धर्मराय ओपी, खुदिया नगर मोड़ ओपी, रणगांव धर्मशाला, सुदामा गोविंद धर्मशाला हरपुर, महादेव स्थान माधोडीह, तीन माइल गनेली, सरकारी धर्मशाला मढ़वा हरपुर, लौढिया, रामपुर खैरा, रामपुर नहर मोड, मनिया धर्मशाला, शंकर गणेश धर्मशाला, नवगांय मोड, गोविंदपुर संग्रामपुर, जनकपुर संग्रामपुर, कुमरसार धर्मशाला संग्रामपुर व तेघड़ा में पुलिस चौकी खोली गयी है. जो एक सहायक थाना के रूप में संबंधित थानाध्यक्ष के अधीन कार्य करेंगी. प्रत्येक पुलिस पिकेट पर 1 पुलिस पदाधिकारी व एक सेक्शन शस्त्र बल व एक सेक्शन लाठी बल, एक-एक साक्षर आरक्षी, दो-दो चौकीदार की प्रतिनियुक्त की गयी है.

आठ स्थानों पर पुलिस शिविर स्थापित

सुलतानगंज से वाहन कांवरिया मार्ग होते हुए देवघर के लिए प्रस्थान करती है. इन वाहनों से लूटपाट व रंगदारी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए 8 स्थानों पर पुलिस शिविर स्थापित किया गया है. इसमें बरियारपुर-सुलतानगंज मार्ग में घोरघट, खड़गपुर-तारापुर मार्ग में राजारानी तालाब व खुदिया, गंगटा-संग्रामपुर मार्ग में देवघरा, जमुई-खड़गपुर मार्ग में गंगटा मोड़, बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग में लोहची, खड़गपुर-जमुई मार्ग में सवालाख बाबा स्थान व गंगटा-संग्रामपुर मार्ग में कटियारी पंचायत के पतघाघर मोड़ शामिल है.

चार सेक्टर में विभाजित किया गया है कांवरिया पथ

26 किलोमीटर में पड़ने वाले कांवरिया पथ को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सेक्टर ए में कमरांय से लखनपुर तक व कच्ची कांवरिया पथ में कमराय से असरगंज थाना के सामने असरगंज प्रखंड की सीमा तक का क्षेत्र शामिल है, जबकि सेक्टर बी में लखनपुर से छत्रहार मोड़ तक व कच्ची कांवरिया पथ में असरगंज प्रखंड की सीमा से छत्रहार मोड़ तक, सेक्टर सी में छत्रहार मोड़ से रामपुर नहर मोड़ तक व कच्ची कांवरिया पथ में छत्रहार मोड़ से मनियां मोड़ धर्मशाला तक व सेक्टर डी में रामपुर नहर मोड़ से कुमरसार तक भाया मनिया व कच्ची कांवरिया पथ में मनिया धर्मशाला से मुंगेर जिला सीमा तक का क्षेत्र शामिल है. इन सेक्टरों में सशस्त्र बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

गश्ती को लेकर किया गया है मजबूत व्यवस्था

तारपुर थाना पर एंटी लैंड माईंस वाहन व एक दस्ता अश्वरोही बल की व्यवस्था की गयी है. इसका उपयोग एसडीपीओ तारापुर के आदेश पर प्रयोग किया जायेगा. कांवरियों की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए टाइगर मोबाइल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कमराय से तारापुर सीमा तक, तारापुर सीमा से संग्रामपुर थाना सीमा तक व संग्रामपुर थाना सीमा से मुंगेर जिला सीमा तक टाइगर मोबाइल टीम गश्ती करेंगी. इसमें दो पुलिस पदाधिकारी, चार सशस्त्र जवान, तीन बाइक शामिल रहेगी. प्रत्येक बाइक पर दो जवान रहेंगे. इसमें एक पिस्टल के साथ रहेंगे. इसके साथ ही पैदल गश्ती के लिए गश्ती सह स्टैटिक दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गतिशील रहकर स्थिति पर निगरानी रखेंगे.

नियंत्रण कक्ष का नंबर जिला प्रशासन ने किया जारी

तारापुर थाना में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 06342-256027 व मोबाइल नंबर 8544457054 है. इससे श्रावणी मेला से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त जिलास्तर पर स्थायी रूप से कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या -06344-222660 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में भूमि सुधार उप समाहर्ता मुंगेर रहेंगे. जिनका मोबाइल नंबर 8544412352 है. इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडल में एक-एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना एसडीओ अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे. स्थायी नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, लाठी बल, एंबुलेंस, एक सेक्शन टीयर गैस, बज्र वाहन, बम निरोधक दस्ता व एक युनिट अग्निशामक दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें