हवेली खड़गपुर: क्रिसमस के पूर्व संध्या पर बुधवार को हेब्रोन मिशन स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य पीसी प्रसाद के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में गीत-संगीता, नृत्य व प्रहसन में बच्चों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति की.
कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम ने किया. क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का शुभारंभ लालू प्रसाद भगत ने जीसस की याद में प्रार्थना से किया. केरल के एस संजीवी द्वारा प्रभु यीशु के संदेश को लोगों को अवगत कराया गया. सर्द मौसम के बावजूद कार्यक्रम में बच्चों ने गरमाहट ला दी. अनुष्का एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत ‘ गिर जाते हैं छोटी बातों में ‘ गीत पर सामूहिक नृत्य पेश किया. सिंपी निधि एंड ग्रुप द्वारा भुमरो-भुमरो गीत पर बेहद ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की गयी.
अनुष्का, नितिन सागर, लवली, रवि, अभिमन्यु, अनीर एंड ग्रुप के बच्चों ने भाव नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी. प्रहसन में बच्चों ने शानदार अभिनय के माध्यम से लोगों को लोट-पोट कर दिया. कार्यक्रम में शालू, मिस्टी, बुलबुल, विष्णु, सरिता की प्रस्तुति लोगों को आकर्षित किया. कार्यक्रम के बीच में ही सांता क्लाउज ने बच्चों के बीच टॉफी बांटे. मौके पर समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, वार्ड पार्षद राकेश कुमार, बीडी सिंह, प्रभाकर सिंह, राजीव कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे.