मुंगेर . एमयू ने 3 मई से अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 तथा सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 5 केंद्रों पर आरंभ की थी. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा मंगलवार को एक पाली में होगी. जिसमें बीएड पार्ट-1 के सी-7 (ए) पेडोलॉजी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट-1 विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 501 परीक्षार्थियों में 499 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अंतिम दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.
———————————-स्नातक पार्ट-3 में 16 मई तक परीक्षा फॉर्म का समय
मुंगेर – एमयू ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये 7 मई से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ की है. जिसमें अबतक कुल 1193 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये 7 मई से पोर्टल खोला गया है. जिसमें विद्यार्थियों को 14 मई तक बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जबकि 15 और 16 मई को 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क 500 तथा विलंब शुल्क के साथ 600 रूपये का शुल्क विद्यार्थियों को भरना होगा. जबकि परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.—————————————-
नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि समाप्त
मुंगेर – एमयू ने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 13 मई तक अपने कॉलेज में आवेदन देने का समय दिया गया था. जिसमें आवेदन देने वाले विद्यार्थियों को ही विश्वविद्यालय द्वारा दोबारा नामांकन का मौका दिया जायेगा. वहीं इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी. जिसके बाद अब बुधवार तक सभी कॉलेज प्राप्त आवेदनों की सूची विश्वविद्यालय को भेजेंगे. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है